विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी! EOW ने फर्जी अधिकारी पर दर्ज की FIR

सिवनी में मेडिकल कॉलेज के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. दुकानों की नीलामी और मेस सप्लाई दिलाने के नाम पर दो व्यापारियों से 4 करोड़ 66 लाख रुपये हड़प लिए गए.

मेडिकल कॉलेज के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी! EOW ने फर्जी अधिकारी पर दर्ज की FIR

Medical College Scam India: मेडिकल कॉलेज में दुकानें और मेस दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिवनी के दो व्यापारियों से 4 करोड़ 66 लाख रुपये ऐंठकर फरार हुए आरोपी के खिलाफ अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने खुद को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताकर भरोसा जीत लिया और फिर बड़ी रकम हड़प ली.

व्यापारियों से करोड़ों की ठगी

सिवनी के व्यापारी सुयश अग्रवाल और रामकुमार सोहने से एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज में काम दिलाने के नाम पर भारी रकम वसूल ली. आरोपी ने दावा किया कि वह कॉलेज में दुकानों की नीलामी और मेस के लिए सामान की सप्लाई दिलवा सकता है. इसी भरोसे दोनों व्यापारियों ने अलग‑अलग किश्तों में कुल 4 करोड़ 66 लाख रुपये उसे दे दिए.

खुद को बताया कॉलेज का अधिकारी

आरोपी की पहचान स्पर्श उर्फ अंकुर अग्रवाल के रूप में हुई है. उसने खुद को सिवनी मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताया और कहा कि उसकी कॉलेज प्रशासन में अच्छी पकड़ है. इसी दावे के चलते व्यापारी उसके झांसे में आ गए और बिना ज्यादा शंका के रकम सौंपते चले गए.

काम न मिलने पर बढ़ा शक

रुपये देने के बाद काफी समय बीत गया, लेकिन न तो दुकानों की नीलामी हुई और न ही मेस से जुड़ा कोई काम मिला. जब व्यापारियों ने आरोपी से जवाब मांगा तो वह टालमटोल करने लगा. धीरे‑धीरे उसका फोन बंद हो गया और वह संपर्क से बाहर हो गया, जिससे ठगी का शक और पक्का हो गया.

EOW में दर्ज कराई शिकायत

खुद को ठगा हुआ महसूस करने के बाद सुयश अग्रवाल और रामकुमार सोहने ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की जांच के बाद EOW ने अंकुर अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

जांच में जुटी EOW

FIR दर्ज होने के बाद EOW ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच एजेंसी अब आरोपी की भूमिका, पैसों के लेन‑देन और ठगी की पूरी साजिश को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है.

जितेन्द्र भरद्वाज की रिपोर्ट...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com