Indore Water Report: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली त्रासदी के बीच 4 जनवरी 2026 को राहत की खबर सामने आई है. इंदौर की श्री औरोबिंदो मेडिकल कॉलेज और पीजी इंस्टीट्यूट की ताजा लैब रिपोर्ट में इलाके से लिए गए पानी के सैंपल सुरक्षित पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच किए गए पांचों सैंपल में पानी से फैलने वाली खतरनाक बीमारियों के कीटाणु नहीं मिले हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने शेयर की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस रिपोर्ट को अपने ‘एक्स' हैंडल पर साझा किया. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में, इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव और संभागायुक्त डॉ. सुदाम पी खाड़े के नेतृत्व में भागीरथपुरा में पानी की शुद्धता को लेकर किए गए क्लोरीनेशन और अन्य सुधारात्मक उपायों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी कांड: GBS बीमारी क्या है, जो भागीरथपुरा की पार्वती को हुई, इलाज कितना महंगा?

Indore Water Report
वायरल पैथोजन भी नेगेटिव पाए गए
सेंट्रल क्लिनिकल मॉलिक्यूलर लेबोरेटरी की 4 जनवरी की रिपोर्ट में आरटी-पीसीआर तकनीक से भागीरथपुरा से लिए गए पानी के सैंपल का विश्लेषण किया गया. साफ बोतलों में लिए गए 25-25 मिलीलीटर के सभी पांच सैंपल (S-01 से S-05) में ई. कोलाई O157, जेनेरिक ई. कोलाई, विब्रियो कोलेरा, साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया के साथ-साथ रोटावायरस और एंटरोवायरस जैसे वायरल पैथोजन भी नेगेटिव पाए गए.
रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन बैक्टीरियल और वायरल पैथोजन को टारगेट किया गया था, वे किसी भी सैंपल में मौजूद नहीं हैं. हालांकि, पानी की गुणवत्ता की पूरी पुष्टि के लिए आगे कल्चर-बेस्ड माइक्रोबायोलॉजिकल जांच और नियमित फिजिको-केमिकल टेस्ट कराने की सलाह भी दी गई है.
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 जी के मार्गदर्शन में तथा इंदौर के महापौर श्री @advpushyamitra जी एवं संभागायुक्त डॉ. सुदाम पी. खाड़े जी के नेतृत्व में भागीरथपुरा में पेयजल शुद्धिकरण हेतु किए जा रहे क्लोरिनेशन सहित अन्य उपायों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 4, 2026
भागीरथपुरा… pic.twitter.com/sli9GzHz41
इंदौर दूषित पानी कांड क्या है?
गौरतलब है कि यह संकट दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुआ था, जब पीने के पानी की पाइपलाइन में सीवेज मिलने की बात सामने आई थी. आरोप है कि एक पुलिस चौकी के टॉयलेट के पास लीकेज और सेप्टिक टैंक की खामी के कारण यह स्थिति बनी. स्थानीय लोगों ने लंबे समय से बदबूदार और गंदे नल के पानी की शिकायत की थी.
इस घटना के बाद इलाके में डायरिया और उल्टी के मामले तेजी से बढ़े, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इंदौर जिला प्रशासन ने दूषित पानी से 6 मौतों की पुष्टि की है. 200 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की पुष्टि हुई थी. कई मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. प्रशासन ने लीकेज को ठीक कर टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू की, कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया और पूरे मामले की जांच भी जारी है.
हालांकि, इससे पहले की कुछ जांचों में बैक्टीरियल संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन इंदौर के प्रमुख संस्थान की इस एडवांस्ड आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ने फिलहाल राहत दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर लोगों से अभी भी पानी उबालकर पीने या टैंकर के पानी का उपयोग करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- इंदौर में मौतों पर सियासत! भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा सामने-सामने, विजयवर्गीय के इस्तीफ़ा का अल्टीमेटम
यह भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम के नए आयुक्त IAS क्षितिज सिंघल कौन हैं, दूषित पानी संकट के बीच ‘संकटमोचक' बने
यह भी पढ़ें- MP IAS Transfer: इंदौर नगर निगम में बड़ा फेरबदल, दूषित पानी कांड के बाद 3 नए आईएएस की एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं