विज्ञापन

Cancelled Train List: राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन पर काम जारी; ये गाड़ियां होंगी प्रभावित, देखिए लिस्ट

Cancelled Train List: तुमसर रोड यार्ड पर राजनांदगाँव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना से जुड़े काम के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जाएगा. इस तकनीकी काम के कारण कुछ दिनों तक कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, यानी कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, कुछ का मार्ग बदलेगा या समय में बदलाव किया जाएगा.

Cancelled Train List: राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन पर काम जारी; ये गाड़ियां होंगी प्रभावित, देखिए लिस्ट
Cancelled Train List: राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन पर काम जारी; ये गाड़ियां होंगी प्रभावित, देखिए लिस्ट

Cancelled Train List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसी के तहत ट्रेनों का संचालन सुचारू बनाने और नई ट्रेनों के लिए रास्ता तैयार करने के लिए नई रेल लाइनों का निर्माण किया जा रहा है. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और ट्रेनों की समय पर चलने की व्यवस्था भी सुधरेगी. इसी क्रम में तुमसर रोड यार्ड पर राजनांदगाँव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना से जुड़े काम के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जाएगा. इस तकनीकी काम के कारण कुछ दिनों तक कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, यानी कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, कुछ का मार्ग बदलेगा या समय में बदलाव किया जाएगा.

प्रभावित होने वाली गाडियां

  • दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तुमसर रोड से छूटने वाली 58817 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 58816 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) जंक्शन से छूटने वाली 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी पैसेंजर नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 58818 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक बालाघाट से छूटने वाली 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-तिरोडी मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बालाघाट मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक दुर्ग से छूटने वाली 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू नहीं चलेगी 
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया  मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेम नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक इतवारी से छूटने वाली 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू नहीं चलेगी.
  • दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2026 तक गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू नहीं चलेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

  • दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तुमसर रोड के स्थान पर यह गाड़ी  गोबरवाही से तिरोडी के लिए रवाना होगी 78811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तिरोडी से छूटने वाली 78812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक तिरोडी के स्थान पर यह गाड़ी  गोबरवाही से बालाघाट के लिए रवाना होगी 78813 तिरोडी-बालाघाट डेमू अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड के बीच नहीं चलेगी.
  • दिनांक 24 से 31 जनवरी, 2026 तक बालाघाट से छूटने वाली 78814 बालाघाट-तिरोडी डेमू गोबरवाही तक चलेगी अर्थात यह गाड़ी गोबरवाही एवं तुमसर रोड नहीं चलेगी.

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियां

  • दिनांक 29 जनवरी, 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली गाड़ी 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – कोरबा शिवनाथ एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं तुमसार रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित होगी.
  • दिनांक 31 जनवरी, 2026 को  अहमदाबाद  से चलने वाली गाड़ी 12833 अहमदाबाद- हावड़ा  एक्स्प्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं गोंडिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित होगी.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper: आरामदायक बर्थ से अल्ट्रा मॉडर्न टॉयलेट तक; जानिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खूबियां

यह भी पढ़ें : MP STF: अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर मुरुगेशन का प्रत्यर्पण मंजूर, अब भेजा जायेगा थाईलैंड, जानिए क्या है अपराध

यह भी पढ़ें : PM Surya Ghar Yojana: MP में बिजली उपभोक्ताओं को ₹227+ करोड़ की सब्सिडी, पीएम सूर्य घर योजना का ऐसे लें लाभ

यह भी पढ़ें : Panchayat Sachiv Retirement Age: अब 62 साल में रिटायर होंगे पंचायत सचिव, CM मोहन ने विशेष भत्ते का किया ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com