
MP Tourism Board: मध्य प्रदेश में पर्यटकों को जिस रोमांच का लंबे समय से इंतजार रहता है, वह एडवेंचर जल्द ही टूरिस्टों को मिलने वाला है. यहां जंगल की रोमांचक रातें, नदी और बैकवाटर्स की शांति, और आसमान को छूती साहसिक गतिविधियां, ये सब जल्द ही शुरू होने जा रही हैं. ईको-टूरिज्म और साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से इस वर्ष मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड दो महत्वपूर्ण आयोजनों का शुभारंभ करने जा रहा है. “गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट” का चौथा सीजन 12 सितंबर 2025 से मंदसौर जिले के गांधीसागर डैम पर और “कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट” का दूसरा संस्करण 5 अक्टूबर 2025 से श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क के पास आयोजित होगा.
Welcome to Gandhisagar Forest Retreat!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) January 6, 2025
Nestled along the pristine Chambal River, experience this seamless blend of luxury and adventure. From plush accommodations to thrilling water sports and captivating jungle safaris, every moment here is crafted to excite and let you feel… pic.twitter.com/zgz0HozWKM
पर्यटन के साथ ही स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार भी : धर्मेंद्र सिंह लोधी
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि गांधीसागर और कूनो जैसे फॉरेस्ट रिट्रीट केवल पर्यटन आयोजन नहीं हैं, बल्कि ये हमारे प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर, सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ने का प्रयास हैं. गांधीसागर और कूनो ईको-टूरिज्म व साहसिक पर्यटन के केंद्र के रूप में उभरे हैं. गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का उद्देश्य प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाना है, वहीं कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट हमारे लिए वेलनेस और वन्यजीव पर्यटन का हब है. इन आयोजनों से न केवल देश-विदेश से पर्यटक आकर्षित होंगे बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
Embark on a magical journey at Kuno Forest Retreat in #MadhyaPradesh!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) January 1, 2024
Immerse yourself in the perfect blend of wildlife, culture, adventure, and nature. Let the enchantment of #KunoForestRetreat be the start of your extraordinary adventure!
VC: @qaran_puri#MPTourism pic.twitter.com/NP7crr6v5b
एडवेंचर्स एक्टिविटी का आनंद : शिव शेखर शुक्ला
पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि "गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट, अनुभव-आधारित पर्यटन के उदाहरण हैं. इन आयोजनों में आने वाले मेहमान उच्चस्तरीय और सर्व सुविधा युक्त ग्लेम्पिंग का आनंद उठाएंगे और जल, थल एवं वायु आधारित साहसिक गतिविधियों जैसे पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्की, हॉट एयर बैलूनिंग, जंगल सफारी, नाइट वॉक और स्टार गेज़िंग का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे. ऑल सीजन टेंट सिटी के साथ ही बोट सफारी, बोट स्पा, योग एवं वेलनेस सत्र, स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पर्यटकों को प्रदेश की संस्कृति और जीवन शैली से निकटता से जोड़ेंगी. इन आयोजनों को हमने इस तरह से आयोजित किया है कि पर्यटन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय समुदायों की भागीदारी और सतत विकास को प्राथमिकता दी जाए."
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल (12 सितंबर 2025 से)
चंबल नदी पर बने गांधीसागर डैम के मनोहारी बैकवाटर क्षेत्र को एडवेंचर हब बनाने की दिशा में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा यह आयोजन शुरू किया गया था, जो अब देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.
- प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी ग्लेम्पिंग साइट (50 लग्जरी ऑल सीजन टेंट सिटी)
- जल, थल और वायु आधारित साहसिक गतिविधियां – पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्की, ज़ोरबिंग आदि
- बोट सफारी एवं बोट स्पा
- जंगल सफारी
- स्थानीय व्यंजन, इनडोर स्पोर्ट्स एवं मनोरंजन सुविधाएं
- प्रकृति संरक्षण और स्थानीय हस्तशिल्प पर केंद्रित कार्यशालाएं
- बटरफ्लाई गार्डन
- रॉक गार्डन
अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के साथ ही यह पहल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. इन आयोजनों के माध्यम से नेचर एवं एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोमांचक गतिविधियों का अनुभव करने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के साथ नई पीढ़ी में अपनी धरोहर और प्राकृतिक संपदा के प्रति जागरूकता भी विकसित होगी.
कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल (5 अक्टूबर 2025 से)
चीतों की वापसी के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी रहा कूनो राष्ट्रीय उद्यान अब इको-टूरिज्म और सांस्कृतिक धरोहर का संगम प्रस्तुत करने जा रहा है. यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी के साथ पर्यटन को नई पहचान देगा.
- जल, थल और वायु आधारित साहसिक गतिविधियां
- कला, शिल्प, लोक संगीत और नृत्य का आयोजन
- प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ग्लेम्पिंग साइट (25 लग्जरी ऑल सीजन टेंट सिटी)
- रोमांचक जंगल सफारी एवं नाइट वॉक
- योग, ध्यान एवं वेलनेस सत्र
- विलेज टूर और विभिन्न कार्यशालाएं
- हॉट एयर बैलूनिंग और स्टार गेजिंग का अनुभव
- चीता इंटरप्रिटेशन सेंटर
अधिकारियों ने बताया कि कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट प्रदेश के पर्यटन को नई दिशा देने वाला है. यह आयोजन वन्यजीवन, इको-टूरिज्म और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देता है तथा चीता पुनर्वास जैसे ऐतिहासिक प्रयास को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करता है. इसके माध्यम से स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर निर्मित होंगे. साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सतत पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जो प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगी.
यह भी पढ़ें : जेल से छूटते ही प्रेमी ने प्रेमिका पर किया कैंची से जानलेवा हमला; जानिए आरोपी ने क्यों उठाया खौफनाक कदम
यह भी पढ़ें : अन्नदाता परेशान! कलेक्ट्रेट में हुआ हंगामा; क्यों पेड़ पर चढ़कर किसान ने किया सुसाइड का प्रयास
यह भी पढ़ें : PM MITRA Park: निवेश को तैयार पीएम मित्रा पार्क; CM दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: नल जल योजना को लेकर MP सरकार का बड़ा फैसला; अपने बजट से इतना खर्च करेगी सरकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं