Cabinet Decisions MP: मध्य प्रदेश कैबिनेट (MP Cabinet Meeting) की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Vyapar Mela) में ऑटोमोबाइल खरीद पर रोड टैक्स में छूट देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में आग्रह किया था, जिसे आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी प्रदान की गई.
सिंधिया ने ये पत्र लिखा था

Gwalior Vyapar Mela: सिंधिया का पत्र
माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार। इससे ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के… pic.twitter.com/miQA0anfyg
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 13, 2026
विरासत और विकास का प्रतीक है ग्वालियर व्यापार मेला
ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत वर्ष 1905 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी. एक सदी से अधिक की यात्रा में यह मेला एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित व्यापार मेलों में शामिल हो चुका है तथा स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और उद्योगों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हुआ है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कहा यह कदम ग्वालियर–चंबल अंचल के आर्थिक विकास, व्यापार विस्तार और जनकल्याण को नई मजबूती प्रदान करेगा.
उज्जैन में भी मिलेगी छूट
इस ग्वालियर व्यापार मेले को लगातार मोटरयान कर में छूट का प्रावधान दिया जाता रहा है. अब मालवा अंचल का उज्जैन का व्यापार मेला भी इसी श्रेणी में आ गया है. ये दोनों व्यापार मेले ऐसे हैं जिनमें बड़ी तादाद में वाहनों की बिक्री होती है. इन दोनों अवसरों पर लोग बड़ी तादाद में वाहनों की खरीदी करते हैं, क्योंकि मोटरयान कर में 50 फीसदी की छूट का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले; मोहन सरकार ने चौथे समयमान वेतनमान को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : Illegal Mining: खनन माफियाओं का कहर; MP के सिद्धा पर्वत में माइनिंग पर बैन के बाद भी 650 टन की अवैध खुदाई
यह भी पढ़ें : MP Board Time Table 2026 Revised: MP बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल बदला; अब इस तारीख को होंगी परीक्षा
यह भी पढ़ें : Beef Controversy: गौमांस का मुद्दा BMC में गूंजा; BJP पार्षद का इस्तीफा, कांग्रेस ने महापौर पर लगाए ये आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं