
Big Disclosure: अर्चना मिसिंग मिस्ट्री को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि लापता हुई अर्चना ने बहुत सोच-समझकर लापता होने की फुल प्रूफ योजना बनाई थी. एसपी रेलवे ने एनडीटीवी से एक्सक्लूजिव बातचीत में बताया कि 13 दिनों तक लापता रही अर्चना तिवारी ने ऐसी प्लानिंग थी कि पुलिस को कुछ पता न चले इसलिए जानबूझकर अपना फोन उसने जंगल में फिंकवाया था.
ये भी पढ़ें-Soldier Suicide: 15 अगस्त के दिन फौजी का आखिरी संदेश, 'मैंने सल्फास खा लिया है, आओ और अपनी बुलेट ले जाओ'
अर्चना तिवारी को जीआरपी पुलिस ने नेपाल बार्डर से ऐसे गिरफ्तार किया
गौरतलब है करीब 13 दिनों तक लापता रही कटनी की अर्चना तिवारी को जीआरपी पुलिस ने नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया था. एसपी रेलवे के मुताबिक अर्चना तिवारी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी, जो लगता है हाल में रिलीज हुई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से प्रेरित थी.
लापता अर्चना तिवारी ने सोच समझ कर अपने अपहरण की साजिश रची थी
रेल SP ने एनडीटीवी को बताया कि अर्चना तिवारी ने सोच समझ कर अपने अपहरण की प्लानिंग रची थी और उसकी प्लानिंग ऐसी थी कि पुलिस को कुछ पता न चले. बकौल एसपी रेलवे, उसने जानबूझकर फोन जगंलों में फिंकवाया और जानबूझकर उसने ट्रेन में अपना सामान छोड़ा ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
/ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान
ये भी पढ़ें-Fake Patanjali Oil: बाजार में बिक रहा है पतंजलि की हूबहू पैकेजिंग वाला नकली तेल, छापेमारी में हजारों लीटर डुप्लीकेट ऑयल बरामद
GRP पुलिस अर्चना पर क्रिमिनल केस के लिए ले रही है कानूनी सलाह
रेलवे एसपी राहुल लोढ़ा ने कहा कि शातिर अर्चना तिवारी लापता केस के लिए जीआरपी पुलिस अभी कानूनी सलाह ले रही है, इसके बाद अर्चना तिवारी केस में कानूनी कदम उठाएगी. एसपी के मुताबिक 13 दिनों तक लापता रही अर्चना तिवारी पहले इंदौर के आसपास रहने का प्लान बनाया था, लेकिन मीडिया में खबर आई तो हैदराबाद गई, फिर काठमांडू चली गई.
ढाबे पर सारांश के साथ घर से भागने की अर्चना तिवारी ने बनाई प्लानिंग
रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर से कटनी जाते समय ट्रेन में अर्चना तिवारी की मुलाकात शुजालपुर निवासी एक लड़के सारांश से हुई. छोटी सी मुलाकात जल्दी ही दोस्ती में तब्दील हो गई. दोस्ती इतनी खास हो गई कि अर्चना- सारांश ने हरदा में ढाबे पर साथ-साथ डिनर किया और इसी ढाबे पर बैठकर घर से भागने और लापता होने की प्लानिंग बनाई,
अर्चना तिवारी फिल्म लापता लेडीज के किरदार की तरह ट्रेन से भाग निकली
उल्लेखनीय है तेजन्दर ने नर्मदापुरम में ट्रेन में अर्चना को कपड़े दिए, जिसके बाद अर्चना फिल्म लापता लेडीज के किरदार की तरह ट्रेन से भाग निकली. एसपी लोढ़ा ने कहा कि अर्चना तिवारी मध्य प्रदेश नहीं छोड़ती, लेकिन मीडिया हाइप ने उसे एमपी छोड़ने को मजबूर किया. इससे अर्चना और सारांश पहले हैदराबाद गए और फिर नेपाल पहुंचे. फिर बस से दोनों जोधपुर से दिल्ली होते हुए काठमांडू पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें-अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं