Bhoapl SIR: राजधानी भोपाल में SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया जारी है. वोटर्स लिस्ट में नाम सुधारने के लिए विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया में चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. अकेले भोपाल से 4.40 लाख वोटर्स के नाम कटने तय है. हालांकि नो मैपिंग कैटेगरी वाले 1. 21 लाख वोटर्स को दस्तावेज जमा करने के लिए 50 दिन का वक्त दिया जाएगा.
भोपाल से कटेंगे 4.40 लाख से अधिक वोटर्स के नाम?
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल में कुल 4.40 हजार वोटर्स के नाम कटने की आशंका है. हालांकि 1 लाख 21 हजार वो ‘नो मैपिंग' वोटर्स को दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस किया जाएगा और इसके लिए 50 दिनों का वक्त दिया जाएगा. अगर नो मैपिंग वोटर्स 50 दिनों में दस्तावेज जमा करने में अक्षम हुए तो उनके भी वोट कटने तय हैं.
डिजिटलाइज हुए 16.83 लाख से अधिक वोटर्स फॉर्म
गौरतलब है भोपाल में विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया का डिजिटलाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. अभी तक कुल 16 लाख 83 हजार 414 वोटर्स के फॉर्म डिजिटलाइज हो चुके हैं. हालांकि 1 लाख 21 हजार 21 वोटर्स का 2003 की लिस्ट में डेटा नहीं मिल सका है. यानी 4.40 लाख वोटर्स में 5.69 फीसदी वोटर्स नो मैपिंग कैटगरी मेंं है.
ये भी पढ़ें-वर्ल्ड चैंपियन टीम में चुनी गई ऑलराउंडर वैष्णवी ग्वालियर पहुंची, बोली- 'श्रीलंका को मुश्किल में डालूंगी'
नो मैपिंग कैटेगरी वाले वोटर्स को देना होगा दस्तावेज
भोपाल में जारी विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया में 4.40 लाख वोटर्स का नाम कटना तय माना जा रहा है. हालांकि नो मैपिंग वालो वोटर्स, जिनकी संख्या नाम हटाने वाली वोटर्स की संभावित सूची में 5.69 फीसदी है, उनका रिकॉर्ड नहीं मिला तो उनके नाम भी कटने तय हैं. नो मैपिंग कैटेगरी वाले वोटर्स की संख्या 1 लाख 21 हजार 21 हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं