विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

बीजेपी के पोस्टर पर विवाद : केशव प्रसाद मौर्य बने श्रीकृष्ण और विपक्षी नेता बने कौरव

बीजेपी के पोस्टर पर विवाद : केशव प्रसाद मौर्य बने श्रीकृष्ण और विपक्षी नेता बने कौरव
लखनऊ/नई दिल्ली: वाराणसी में बीजेपी के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को इस पोस्टर में भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर में यूपी को द्रौपदी और विपक्ष नेताओं का चीरहरण करते कौरव के तौर पर दिखाया गया है।

पोस्टर में इन नेताओं को किया गया शामिल
इनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बीएसपी प्रमुख मायावती, यूपी सरकार के मंत्री आज़म ख़ान, सीएम अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद मौर्य का पहली बार वाराणसी दौरा हो रहा है।

यूपी का चीरहरण हो रहा है
बीजेपी के कार्यकर्ता रूपेश पांडे ने कहा कि मेरा मानना है कि आज यूपी का चीरहरण हो रहा है। कांग्रेस की सरकार के दौरान गरीबी बेरोजगारी बढ़ी। अखिलेश यादव की सरकार के दौरान गुंडाराज बढ़ा और मायावती के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा। आजम खान सांप्रदायिकता फैला रहे हैं और ओवैसी राष्ट्रद्रोही बयान देते हैं। ऐसे में बीजेपी नेतृत्व ने केशव प्रसाद मोर्य को युद्ध भूमि में भेजा है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, पोस्टर विवाद, केशव प्रसाद मोर्य, बीजेपी, Varanasi, BJP, Poster War, Keshav Prasad Maurya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com