भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की कार पर अंडे टमाटर फेंके गए
कानपुर:
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के काफिले पर कानपुर में कुछ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कूड़ा, अंडे, टमाटर और कालिख फेंकी और उसे रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर सभी कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे स्वामी का काफिला सर्किट हाउस से एसडी कॉलेज की ओर जा रहा था जहां स्वामी को वैश्विक आंतकवाद पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना था। उन्होंने बताया कि काफिले के नरवना चौक पर पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उस पर कूड़ा, अंडे, टमाटर और कालिख फेंकनी शुरू कर दी। मैथानी ने आरोप लगाया कि स्वामी के कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पहले से सूचना दे दी गई थी, इसके बावजूद पुलिस ने उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कानपुर, बीजेपी कार्यकर्ता, सुब्रमण्यम स्वामी, कांग्रेस कार्यकर्ता, KANPUR, BJP Member, Subramanian Swamy, Congress Members