विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

अच्छी खबर : झांसी व लखनऊ सहित 5 जिलों में खुलेंगे कैंसर सेंटर

अच्छी खबर : झांसी व लखनऊ सहित 5 जिलों में खुलेंगे कैंसर सेंटर
जे पी नड्डा (फाइल फोटो)
झांसी: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में झांसी, अलीगढ़, लखनऊ सहित पांच जगह टरशरी कैंसर सेंटर खोले जाएंगे, जिनमें कैंसर पीड़ितों का इलाज होगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुंदेलखंड सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं जमीनी स्तर पर बदहाल हैं.

150 करोड़ रुपये की लागत से झांसी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेंटर भवन का बुधवार को शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं है. लोगों को बेहतर उपचार के लिए अपने जनपद से बाहर जाना पड़ता है."

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार 70 स्वास्थ्य केंद्रो को अपग्रेड करेगी. साथ ही पांच जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. प्रदेश में झांसी, अलीगढ़, लखनऊ सहित पांच जगह टरशरी कैंसर सेंटर खोले जाएंगे, जिनमें कैंसर पीड़ितों का इलाज होगा. झांसी में भी 45 करोड़ रुपये की लागत से टरशरी कैंसर सेंटर बनाया जाएगा."

नड्डा ने कहा, "पिछले पांच सालों में हमने देश को पोलियो मुक्त बनाया है. केंद्र की मोदी सरकार में अब कोई भी डायलिसिस की बीमारी से नहीं मरेगा, हर बीपीएल मरीज को मुफ्त इलाज मिलेगा."

वहीं समारोह में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा, "मोदी सरकार तेजी से काम करना सिखाती है. बुंदेलखंड का मक्का कहे जाने वाले झांसी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं, सुविधाएं नहीं. प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टरों को अपने में सुधार लाना चाहिए. क्योंकि डॉक्टर और शिक्षक के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा रहती है."

उन्होंने कहा, "निजी अस्पताल कसाई खाना लगते हैं, जहां 40 हजार रुपये का बिल 4 लाख रुपये का बनता है. शिक्षा और स्वास्थ का निजीकरण घातक है." उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस महकमे में ऊपर वाले मलाई खाते हैं, नीचे वाले पुलिस के जवान धक्के खाता है. उन्होंने घोषणा की कि सांसद निधि से जनपद में स्टेडियम बनेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में कैंसर सेंटर, लखनऊ में कैंसर सेंटर, झांसी मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, बुंदेलखंड, 5 Cancer Centres To Open In UP, Bundelkhand, Jhansi Medical College, Umar Bharti, JP Nadda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com