विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

अलीगढ़-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, कई यात्री घायल

अलीगढ़-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, कई यात्री घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ से नोएडा जा रही एक यात्री बस सोमवार सुबह पलट गई, जिससे उसमें सवार 15-16 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया।

यात्री बस गैलक्सी ट्रेवल्स की बताई गई है। बस सुबह 6.30 बजे अलीगढ़ रोडवेज बस स्टैंड से रवाना हुई थी। पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ से नोएडा जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ए.सी. बस रोजाना की तरह सुबह करीब 6.30 बजे अलीगढ़ के मसूदा बाद बस स्टैंड से रवाना हुई थी।

एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा के बादली गांव के निकट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के पलटने से एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। कई लोगों को चोटें आई हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aligarh Noida Expressway, अलीगढ़-नोएडा एक्सप्रेस-वे, बस दुर्घटना, BUS Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com