विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटाया, शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे...

अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटाया, शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
  • सिंघल ने दो महीने पहले ही मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था.
  • प्रमुख सचिव (वित्त) राहुल भटनागर को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया.
  • सपा के कुछ नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री शायद सिंघल से खुश नहीं थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटा दिया. सिंघल ने दो महीने पहले ही मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सिंघल को हटाकर प्रतीक्षारत रखा गया है. प्रमुख सचिव (वित्त) राहुल भटनागर को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. भटनागर 1983 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. सिंघल 1982 बैच के अधिकारी हैं. सिंघल ने सात जुलाई को मुख्य सचिव का पद संभाला था. उनसे पहले आलोक रंजन मुख्य सचिव थे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए.

सिंघल को हटाने की कोई वजह नहीं सामने आई है. हालांकि सपा के कुछ नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शायद सिंघल से खुश नहीं थे, क्योंकि वह सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह द्वारा दिल्ली में दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए थे, जबकि खुद मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में नहीं गए थे. पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और कुछ अन्य पार्टी नेता रात्रिभोज में शामिल हुए थे.

सिंघल को अखिलेश यादव के चाचा कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का करीबी समझा जाता है. सिंघल मुख्य सचिव बनने से पहले प्रमुख सचिव (सिंचाई) थे. सिंचाई विभाग शिवपाल के ही पास है.

सोमवार रात ही सरकार ने प्रमुख सचिव (खनन) गुरदीप सिंह का तबादला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में कर दिया था. सिंह ने सुधीर गर्ग का स्थान लिया है, जो अब नये प्रमुख सचिव (खनन) हैं. भटनागर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि चल रही परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि राज्य की जनता को उनका फायदा मिल सके.

उन्होंने कहा, 'मेरा ध्यान त्वरित फैसले लेने तथा राज्य में शांतिपूर्ण माहौल कायम करने पर रहेगा. जनता में विश्वास पैदा करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आए'. भटनागर ने कहा कि वह जिलों के अधिकारियों से नियमित संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका जोर अपराध नियंत्रण पर रहेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव, दीपक सिंघल, राहुल भटनागर, उत्तर प्रदेश मुख्‍य सचिव, शिवपाल सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, Uttar Pradesh (UP), Akhilesh Yadav, Deepak Singhal, Rahul Bhatnagar, UP Chief Secretary, Shivpal Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav, Amar Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com