विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2019

जब सुषमा स्वराज ने दिया नितिन गडकरी को आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

सुषमा स्वराज बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.  वह 9 बार सांसद रह चुकी हैं.  स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस बार चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.

जब सुषमा स्वराज ने दिया नितिन गडकरी को आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को दिल्ली में बीजेपी की बैठक हुई थी.
नई दिल्ली:

बीजेपी के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सोमवार को चुनाव  को लेकर होने जा रही बैठक में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी  हिस्सा लेने पहुंचे. बीजेपी के इन दो बड़े नेताओं के बीच जो कुछ हुआ वह कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल हुआ यह है कि पार्टी मुख्यालय जैसे ही सुषमा स्वराज पहुंची तभी पीछे से नितिन गडकरी भी आ गए. गडकरी तेज कदमों से सुषमा के पास पहुंचे और उनको झुककर प्रणाम किया. गडकरी से 6 साल वरिष्ठ सुषमा भी पीछे नही रहीं और उन्होंने बहुत सम्मान से नितिन गडकरी की सिर पर हाथ फेरते हुए उनको आशीर्वाद और पीठ भी ठोकी.  यह सब कुछ कैमरे  में कैद हो गया. इस वीडियो को नितिन गडकरी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, 'धन्यवाद, सुषमाजी आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए.'

 

 

सुखराम: घोटाले में नाम आने पर कांग्रेस ने निकाला, खुद की पार्टी बनाई, BJP में भी रहे, अब फिर थामा 'हाथ'

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.  वह 9 बार सांसद रह चुकी हैं.  स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस बार चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.  उन्होंने कहा था, 'हालांकि यह फैसला पार्टी करती है लेकिन मैंने फैसला किया है कि अगला चुनाव नहीं लडूंगी.'

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com