लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान राजनेताओं द्वारा एक-दूसरे पर अजीबोगरीब बयान से जोरदार प्रहार कर रहे हैं. बीजेपी (BJP) नेता व यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायवती (Mayawati) पर हमला बोले हुए उन्हें फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर कह डाला. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) का कहना है कि फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर की क्या चर्चा करना. उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने मायावती (Mayawati) पर हमला बोलते हुए शाहजहांपुर में रैली के दौरान बोले, ''देखिए ये सब फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर हैं, फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर से अगर कोई तार जोड़ेगा तो ना तो उसका बल्ब जलेगा, ना पंखा चलेगा... ना पानी मिलेगा ना ही हवा मिलेगी. फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर की क्या चर्चा करना?'' हालांकि अभी तक इस बयान पर मायावती की तरफ से कोई बयान नहीं आया.
UP Minister Suresh Khanna on Mayawati to address a rally in Shahjahanpur: Dekhiye ye sab fused transformer hain, fused transformer se agar koi taar jodega to na to uska bulb jalega, na pankha chalega...na pani milega na hawa milegi. Fused transformer ki kya charcha karna? pic.twitter.com/2BaRkoIOYq
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
बता दें, मायावती (Mayawati) ने इससे पहले रविवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें वजीर-ए-आजम बनाने वाली उत्तर प्रदेश की जनता ने अब उन्हें इस पद से हटाने की पूरी तैयारी कर ली है. मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर यह कह रहे हैं कि इस प्रदेश ने ही उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया है, जो शत प्रतिशत सही है, लेकिन जनता उनसे यह भी पूछ रही है कि इस पद पर पहुंचने के बाद उन्होंने सूबे की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी और विश्वासघात क्यों किया?
आत्मघाती हमलों के पीछे था बेहद अमीर परिवार, मारे गए थे 350 से ज्यादा लोग
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
Video: क्या नीतीश कुमार पार लगाएंगे गिरिराज सिंह की नैया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं