मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साल पहले जिस बाबा को बीजेपी (BJP) की तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था वही बाबा अब कह रहा है कि 'चौकीदार' को बदल डालो. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भोपाल (Bhopal) सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के समर्थन में आगे आ चुके नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) को साध्वी नहीं मानते. बाबा ने कहा कि 'साधु हत्याकांड, बम ब्लास्ट के साथ नहीं, आतंकवाद के साथ नहीं धर्म के साथ रहेगा.' मोदी सरकार पर उन्होंने टिप्पणी की कि 'राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं ... सबने सोचकर रखा है राम-राम ही अबकी बार, बदल के रख दो चौकीदार.'
भोपाल लोकसभा सीट पर अब लड़ाई साधु बनाम साध्वी हो गई है. बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) के नामांकन में पहुंचे साधु-संतों के बाद अब बारी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की है. उनके समर्थन में कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) की अगुवाई में संतों ने भोपाल में अगले तीन दिनों के लिए डेरा जमा लिया है. कोहेफिजा के सैफिया कॉलेज में साधुओं ने तेज गर्मी में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हठयोग शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह खुद दिग्विजय सिंह यहां पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ संत-समागम में पूजा-अर्चना की. उन्होंने जीत के लिए संतों से आशीर्वाद मांगा.
सैफिया कॉलेज के मैदान में तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच साधु अलग-अलग जलते हुए कंडों का घेरा बनाकर उनके बीच बैठे हुए थे. कोई तलवार भांजता नजर आ रहा था, तो कोई मंत्र पढ़ता. इस पूजा में पूर्व सीएम व कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ हवन कुंड में आहुतियां देने के लिए बैठे.
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कम्प्यूटर बाबा ने पीएम मोदी को दी चुनौती, कहा- राम मंदिर बनाओ नहीं तो....
दिग्विजय के सियासी मंच को समर्थन देने के लिए अब साधुओं का घेरा बीजेपी सरकार में मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा ने बना डाला है. नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) प्रज्ञा ठाकुर की दावेदारी पर कहते हैं 'उन्हें को कुछ मालूम नहीं है, बलि का बकरा बना दिया.' जब NDTV ने पूछा कि क्या वे प्रज्ञा को साध्वी नहीं मानते, तो कंप्यूटर बाबा ने कहा 'साधु हत्याकांड में नहीं, बम ब्लास्ट के साथ नहीं, आतंकवाद के साथ नहीं, धर्म के साथ रहेगा.' केंद्र की मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं ... सबने सोचकर रखा है राम-राम ही अबकी बार, बदल के रख दो चौकीदार.'
मध्य प्रदेश: शिवराज के राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा ने अब इनके लिए BJP से मांगा टिकट
वैसे सब बदलने निकले बाबा ने कुछ महीने पहले NDTV से कहा था कि वे कांग्रेस में नहीं जाएंगे. यह अलग बात है कि वे अब बदल गए हैं.
जिसे मंत्री बनाया था वही बाबा अब शिवराज सिंह के खिलाफ 'मन की बात' करने लगा!
भोपाल में साध्वी बनाम साधु की लड़ाई में बीजेपी पलटवार कर रही है तो मुंह से दोहे निकल रहे हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने साधुओं के जमावड़े पर कहा 'निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र ना भावा.' वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना था 'अब पछतावत क्या होत है, जब चिड़िया चुग गई खेत... पहले दिग्विजय सिंह ने हिंदुओं को आतंकी कहा, अब भगवा के सामने नतमस्तक होकर पूजा-पाठ कर रहे हैं.'
कम्प्यूटर बाबा का दावा है कि मैदान में 13 अखाड़ों से 7000 संत जुटे हैं, जो पहले तप फिर रोड शो करेंगे. लेकिन कुछ संत ऐसे भी मिले जिन्हें नहीं पता था कि मंच राजनीतिक है सो वे पंडाल छोड़ निकल पड़े. करैलीधाम से आए जानकीदास ने कहा 'रोड शो करेंगे.. हमें क्या लेना, हमको इस बारे में जानकारी नहीं.' वहीं पुणे से आए प्रेमदास बैरागी ने कहा 'यहां एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार चल रहा है. चले जाएंगे हम तो साधु हैं, धर्म के लिए जीते हैं, मरते हैं, साधू बने हैं.' वहीं गुजरात से आए रामचंदर दास ने कहा 'सब महात्मा पकड़ कर लाए हैं. सबने कहा रसोई है, इसलिए आए हैं. हमको कुछ मालूम नहीं.'
VIDEO : शिवराज सिंह पर बरसे कम्प्यूटर बाबा
गौरतलब है कि अप्रैल 2018 में मध्यप्रदेश की बीजेपी की तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार ने प्रदेश के पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इनमें नर्मदानंद, हरिहरानंद, कम्प्यूटर बाबा, भैय्यू महाराज और पंडित योगेंद्र महंत शामिल थे. बाद में इस पर विवाद हुआ और साधुओं का मंत्री का दर्जा वापस ले लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं