केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को बिहार के नवादा से टिकट न मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उन पर तंज कसा है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सिंह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'तो भाजपा (BJP) के उच्च नेतृत्व ने बिहार (Bihar) के नवादा में वीजा मंत्री को वीजा देने से मना कर दिया. उम्मीद है कि उन्हें उनके पसंदीदा पाकिस्तान का वीजा न दिया गया होगा.'
उन्होंने यह ट्वीट न्यूज एजेंसी एएनआई के उस ट्वीट के साथ किया है, जिसमें गिरिराज सिंह की नाराजगी वाली बात कही गई है. गिरिराज सिंह अपनी ही पार्टी के फैसले से नाराज चल रहे हैं. पिछली बार की तरह ही इस बार भी गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा सीट से ताल ठोकने की तैयारी कर ही रहे थे कि ऐन मौके पर बीजेपी ने उनका पत्ता नवादा से काटकर बेगूसराय से टिकट दे दिया.
So Visa denied to Visa minister in Nawada District of Bihar by top leadership of BJP. Hope, his all time favourite Pakistan's Visa is not offered to him. https://t.co/oB9WovOsUR
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 25, 2019
गिरिराज सिंह का छलका 'दर्द': मुझसे बात किए बिना बदली मेरी सीट, पार्टी बताए ऐसा क्यों किया
तेजस्वी के अलावा राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने टि्वटर हैंडल से तंज कसते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा है, 'गिद्धराज बड़ा ड्रामेबाज है! सबको पाकिस्तान भेजने की पिपड़ी बजाने वाले की अपने गृह जिले में जाने की हिम्मत नहीं हो रही! अरे गिरगिटराज, राजद का इतना खौफ? 5 साल खूब बकैती किए, आओ फरिया लेते हैं!'
गिद्धराज बड़ा ड्रामेबाज है! सबको पाकिस्तान भेजने की पिपड़ी बजाने वाले की अपने गृह जिले में जाने की हिम्मत नहीं हो रही!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 25, 2019
अरे गिरगिटराज, राजद का इतना खौफ? 5 साल खूब बकैती किए, आओ फरिया लेते हैं!
बेगूसराय सीट से लड़ने में आनाकानी करने के पीछे गिरिराज सिंह का आत्म सम्मान या कन्हैया कुमार?
2019 का चुनाव झूठ-सच, पाप-पुण्य, सही-ग़लत, अमीर-ग़रीब, ऊँच-नीच, विकास- विनाश, संविधान-मनुस्मृति, जनतंत्र-धनतंत्र, कर्म-कुकर्म, प्रेम-नफ़रत,मान-अपमान,रक्षक-भक्षक, न्याय-अन्याय,पूंजीवाद और समाजवाद के बीच है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 26, 2019
जनता और मोदी की इस लड़ाई में हम जनता के साथ है।#मोदी_नहीं_मुद्दे_पे_आइये pic.twitter.com/QG5mIBVQYN
बता दें, भाजपा द्वारा उन्हें नवादा की बजाय बेगूसराय से टिकट देने पर वह पार्टी से नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनसे बिना बात किए ही पार्टी ने उनकी सीट बदल दी. पार्टी को यह फैसले लेने से पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी. समाचार एजेंसी एएनआई से नवादा के सांसद और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि 'मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है क्योंकि बिहार में किसी भी सासंद की सीट नहीं बदली गई है. मुझसे बिना पूछे इसका फैसला लिया गया. बिहार बीजेपी नेतृत्व को मुझे बताना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया. बेगूसराय से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मगर मैं अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता.' बता दें कि बिहार में बीजेपी ने सिर्फ गिरिराज सिंह की ही सीट बदली है.
बिहार: ये हैं भाजपा के 17 उम्मीदवार, तीन केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में
इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. गिरिराज ने कहा था, 'मुझे कोई उम्मीद नहीं थी. मुझे प्रदेश अध्यक्ष (नित्यानंद राय) ने कहा था कि आप जहां से चाहेंगे, वहां से लड़ेंगे.' यह पूछे जाने पर कि इसके लिए वह किसको जिम्मेवार मानते हैं, तो गिरीराज ने कहा, 'मैं नहीं जानता. इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष बताएंगे.''
गिरिराज सिंह से बीजेपी के ही एमएलसी ने कहा- नौटंकी बंद करें, बेगूसराय आकर चुनाव की तैयारी करें
बता दें, गिरिराज 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे. बिहार में राजग द्वारा रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा के अनुसार नवादा लोकसभा सीट अब लोजपा के खाते में चली गयी है.
लोकसभा चुनाव 2019 : गिरिराज सिंह की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे चिराग पासवान
VIDEO- बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के बगावती तेवर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं