कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में एक रोड शो करेंगी. करीब तीन हफ्ते पहले अपना नामांकन-पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने यहां रोड शो किया था. कांग्रेस (Congress) नेताओं ने बताया कि पार्टी की स्थानीय इकाई ने प्रियंका के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए व्यापक योजना बनाई है. रोड शो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से शुरू होगा और दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा. मोदी का रोड शो भी 25 अप्रैल को इन्हीं जगहों पर शुरू और खत्म हुआ था. कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि रोड शो के बाद प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर और फिर कोतवाली इलाके में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) बुधवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे. दो पश्चिम बंगाल, एक-एक रैली बिहार और झारखंड में करेंगे. बिहार के पालीगंज, झारखंड के देवघर, पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर और बसीरहाट में ये रैलियां हैं. वहीं भाजपा (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और धार लोकसभा क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे.
General Elections 2019 Live Updates:
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) holds protest against violence in BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata, West Bengal yesterday. Union Ministers Harsh Vardhan, Jitendra Singh and Vijay Goel also present pic.twitter.com/pIK872wgYF
- ANI (@ANI) May 15, 2019
Election Commission to hold a meeting with West Bengal observers on poll violence in the state at 11.30 am today via video conferencing pic.twitter.com/9AemO9TkG2
- ANI (@ANI) May 15, 2019
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह 15 मई 2019 को मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लाइव देखें -
- BJP (@BJP4India) May 14, 2019
∙ https://t.co/vpP0MI6iTu
∙ https://t.co/KrGm5hWgwn
∙ https://t.co/jtwD1yPhm4
∙ https://t.co/lcXkSnweeN
∙ NaMo TV#HarGharModi pic.twitter.com/FcUTrVtikM