विज्ञापन
This Article is From May 12, 2019

पीएम मोदी बोले- धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रची हिंदू आतंकवाद की साजिश

मध्य प्रदेश के खंडवा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ की साजिश रची.'

पीएम मोदी बोले- धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रची हिंदू आतंकवाद की साजिश
खंडवा:

मध्य प्रदेश के खंडवा में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद' की साजिश रची. मैं 5 साल की अपनी ईमानदारी और निष्ठा को लेकर मैदान में हूं और महामिलावटी झूठ,  प्रपंच के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ मेरे काम हैं और उनके साथ उनके कारनामे हैं.  हमने गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया, दूर-सुदूर को नेशनल हाईवे और रेलवे से जोड़ने का काम किया, हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर मिले,  हर बहन, बेटी को शौचालय मिले, गांव-गांव, घर-घर तक बिजली पहुंचे,  हर गरीब बहन के घर पर रसोई गैस मिले,  हर गरीब परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिले,  इसके लिए हमने पांच साल पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है. यही सबका साथ, सबका विकास है, जिस पर हमारा विश्वास है'

1984 में हुए सिख नरसंहार के मामले पर पीएम मोदी ने कहा, ‘1984 में सिखों के साथ अत्याचार हुआ,  कत्लेआम हुआ, ये कहते हैं- हुआ तो हुआ. भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया गया, कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया गया, इस कांड के गुनहगार को भगा दिया गया. इस पर भी ये यही कहेंगे- हुआ तो हुआ.'

ये भी पढ़ें: वोट डालने के बाद प्रियंका ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 50 घंटे भी तपस्या की होती तो न फैलाते इतनी नफरत

पीएम ने कहा, ‘2014 से पहले इनकी कमजोरी के कारण, तुष्टिकरण की नीति के कारण आतंकवाद ने हज़ारों जानें लीं. और आज ये कह रहे हैं, हुआ तो हुआ'  उन्होंने कहा, ‘देश के मशहूर गायक किशोर कुमार जी तो इसी धरती के सपूत थे. इमरजेंसी के दौरान उन्होंने कांग्रेस के दबाव में आने से इनकार कर दिया था. बदले में कांग्रेस ने किशोर दा के गानों पर ही रोक लगवा दी थी. अब अगर आज कांग्रेस से पूछें, तो वो यही कहेंगे- हुआ तो हुआ.' पीएम ने कहा, ‘पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब यहां हमला करते थे तो ये निर्दोषों को जेलों में ठूंस देते थे. हिंदू आतंकवाद का कुतर्क गढने के लिए,  हमारी महान परंपरा को बदनाम करने का जो गंभीर षड़यंत्र इन्होंने किया है, उसी का जवाब आज इनको मिल रहा है.'

उन्होंने कहा, ‘ये कितने भी हवन करा दें, ये कितने भी जनेऊ दिखा दें, पुलिस को भगवा ड्रेस भी सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे. देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा. विकास के लिए पहली शर्त सुरक्षा होती है. मिलावटी सरकार, खिचड़ी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती.'पीएम ने कहा, ‘ आप यहां मध्य प्रदेश में ही देख लीजिए. यहां एक ही पार्टी के ढाई सीएम हैं. प्रशासन को पता ही नहीं चलता कि किसका आदेश मानना है. गुंडों, हत्यारों और डकैतों को खुला लाइसेंस दिया गया है. इनकी नीयत में खोट है इसलिए बहाने बनाते हैं, आपसे झूठ बोलते हैं. असल में आपका पैसा इन्होंने चुनाव प्रचार में उड़ा दिया है.'

ये भी पढ़ें: आतंकियों को मारने से पहले क्या मेरा जवान चुनाव आयोग से परमिशन लेगा?: यूपी में बोले पीएम मोदी

पीएम ने कहा, ‘केंद्र से आदिवासी बहनों और बच्चों के पोषक आहार के लिए जो पैसा भेजा गया था, वो भी इन्होंने नामदारों को चुनाव प्रचार के लिए दे दिया. पूरे देश ने तुगलक रोड चुनाव घोटाले का सच देखा है. लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों को इसका उतना लाभ नहीं मिल पाया. क्यों? क्योंकि यहां की कांग्रेस सरकार ने उन किसानों की लिस्ट ही नहीं भेजी, जिनके खाते में पैसे जमा कराने हैं. हमने इसी साल एक फरवरी को देश के 12 करोड़ छोटे किसानों के खाते में हर वर्ष 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे जमा करने की योजना का ऐलान किया. सिर्फ तीन हफ्ते बाद हमने इस योजना की शुरुआत भी कर दी और आज देश के करोड़ों किसान परिवारों के खाते में पैसे जमा हो रहे हैं.'

Video: NDTV से बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- बालाकोट एयर स्ट्राइक एयरफोर्स की उपलब्धि है, PM मोदी की नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com