विज्ञापन
This Article is From May 13, 2019

मध्य प्रदेश में बोले PM मोदी- वोट न डालकर आपने बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा, इतना क्यों डर गये?

मतदान के दिन दिग्विजय सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र में थे और वोट देने के लिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक कस्बे राघौगढ़ नहीं जा पाये थे.

मध्य प्रदेश में बोले PM मोदी- वोट न डालकर आपने बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा, इतना क्यों डर गये?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
रतलाम (मध्यप्रदेश):

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए कल हुए मतदान के दौरान वोट न डालकर दिग्गी राजा (दिग्विजय) ने बहुत बड़ा पाप किया है. दिग्विजय (Digvijay Singh) भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) से है. इस सीट पर रविवार को मतदान हुआ था, जिसके कारण वह अपने लोकसभा क्षेत्र में थे और वोट देने के लिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक कस्बे राघौगढ़ नहीं जा पाये थे.

रतलाम लोकसभा सीट के भाजपा (BJP) प्रत्याशी जी एस डामोर के लिए चुनाव प्रचार में मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘साथियों, इनका (दिग्विजय) अहंकार कल भोपाल ने भी देखा. जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपना प्रतिनिधि चुन रहा है, मैं खुद अहमदाबाद गया था अपना वोट डालने के लिए. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति भी वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे.' 

मायावती का हमला: PM मोदी ने सियासी फायदे के लिए छोड़ी बीवी, BJP की महिला नेता अपने...

उन्होंने आगे कहा, ‘और दिग्गी राजा..., उनको न लोकतंत्र की चिंता थी, न नागिरकों की चिंता थी और न मतदाताओं की चिंता थी. उन्होंने वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी. लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है. आपकी, यहां मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है. संभव है कि आपको वहां का उम्मीदवार पसंद न हो. वह आपके घर का झगड़ा है. अरे अंदर जाना था, उंगली दबाये बिना वापस आना था. इतना तो कर देना था. आपका उनसे झगड़ा है, आपकी अंदरूनी लड़ाई है, इस प्रकार जाहिर कर दी आपने? आपने उनके वोट का बहिष्कार कर दिया. ऐसा क्या झगड़ा है आपका? अरे, दिग्गी राजा इतना क्यों डर गये?'

कांग्रेस को झटका: प्रियंका गांधी पर लगाया अपमान करने का आरोप, फिर नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

उन्होंने आगे कहा, ‘आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते, तो फिर आपको अपने ही क्षेत्र के लोगों से डर क्यों लगा? कांग्रेस के महामिलावटी लोगों को देश का फर्स्ट टाइम वोटर बड़ी बारीकी से देख रहा है. मोबाइल फोन पर वह दुनिया की सारी खबरों को तलाशता है. वह युवा साथी, जो देश के विकास के लिए वोट करने निकल रहा है, जो 21वीं सदी में भारत की दिशा तय करने के उद्देश्य से वोट डालने के लिए निकल रहा है, उसे आप सिखा रहे हैं कि मतदान करना जरुरी नहीं है.'

साथ ही उन्होंने कहा, ‘अरे, आपने वोट न डालकर बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा.'

रतलाम में बोले PM मोदी- उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते

Video: अमित शाह को जाधवपुर में रैली की इजाजत नहीं, बीजेपी ने कहा- ममता बनर्जी को हारने का अहसास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com