आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (All India Petroleum Dealers Association) ने तय किया है कि मतदान (Voting) के दिन पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) खरीदने वाले मतदाताओं को 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जाएगी. यह रियायत (Discount) चुने हुए पेट्रोल पंपों पर दी जाएगी.
आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल (Ajay Bansal) ने NDTV से कहा कि हमने आज पेट्रोल पंप डीलरों की मीटिंग की है. इसमें एक रिजोल्यूशन पास किया है कि जो भी वोटर मतदान के दिन अपनी उंगली पर मतदान की स्याही दिखाएगा उसे पेट्रोल या डीजल खरीदने पर 50 पैसे प्रति लीटर का डिस्काउंट मिलेगा.
अजय बंसल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की खरीद में छूट की सुविधा चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि अधिकतर पेट्रोल डीलर इस डिस्काउंट ऑफर को लागू करेंगे. उनके मुताबिक करीब 65 हजार पेट्रोल पंपों पर मतदाताओं को पेट्रोल-डीजल की खरीद पर यह रियायत दी जाएगी.
VIDEO : भावुक होकर न डाला जाए वोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं