लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: अपनी पसंदीदा सीट के LIVE रुझान/नतीजे कैसे हासिल करें...

NDTV.in आपके लिए यह खास सेवा लेकर आया है, जिसमें आपको 23 मई, यानी मतगणना वाले दिन अपनी पसंदीदा सीट के LIVE रुझान और नतीजे अपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर ही लगातार मिलते रहेंगे.

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: अपनी पसंदीदा सीट के LIVE रुझान/नतीजे कैसे हासिल करें...

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम 23 मई, 2019 को घोषित किए जाएंगे...

भारत का लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव कहलाता है, और इसके तहत देश-दुनिया में फैले सभी भारतीयों को वोट डालकर अपनी पसंद के नेता (या कहें प्रधानमंत्री) चुनने का अधिकार है. आप भी किसी न किसी संसदीय क्षेत्र के रहने वाले होंगे, या किसी न किसी लोकसभा सीट के नतीजे में आपकी खास रुचि होगी, सो, NDTV.in आपके लिए यह खास सेवा लेकर आया है, जिसमें आपको 23 मई, यानी मतगणना वाले दिन अपनी पसंदीदा सीट के LIVE रुझान और नतीजे अपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर ही लगातार मिलते रहेंगे.

 

 

 

मतगणना वाले दिन पसंदीदा लोकसभा सीट या सीटों के LIVE रुझान/नतीजे पाने के लिए आपको हमारी वेबसाइट, मोबाइल साइट और ऐप पर उपलब्ध बॉक्स में...

  • सबसे पहले ऊपर की ओर दिए गए पहले ड्रॉपडाउन में से अपना या अपनी पसंद का राज्य चुनना होगा...
  • उसके बाद दूसरे ड्रॉपडाउन में से आप जिस सीट के LIVE नतीजे पाना चाहें, उसे चुन सकते हैं...
  • आप इस तरह 10 लोकसभा सीटें तक चुन सकते हैं...
  • इसके बाद, अंत में 'सब्सक्राइब करें' के बटन पर क्लिक करें...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब, मतगणना वाले दिन, यानी 23 मई को आपके द्वारा चुनी गई सभी सीटों के real-time रुझान और नतीजे हम आपके मोबाइल फोन और कम्प्यूटर पर अलर्ट के रूप में भेजते रहेंगे.