कांग्रेस (Congress List) ने देर रात दिल्ली की आखिरी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की. कांग्रेस (Congress) ने दक्षिण दिल्ली (South Delhi) से बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijendra Singh) को मैदान में उतारा है. विजेंदर सिंह (Vijendra Singh News) का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से होगी. उम्मीदवार घोषित होने के बाद विजेंदर ने ट्वीट कर कहा, '20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के कैरियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश को सदा गौरवान्वित किया. अब समय आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं और उनकी सेवा करूं.' उन्होंने कहा, 'मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं.'
In more than 20 yrs of my career in boxing i have always made my country proud in the ring. Now its time to do something for my countrymen & serve them. I would like to accept this opportunity & thank @INCIndia party @RahulGandhi ji @priyankagandhi ji for this responsibility
— Vijender Singh (@boxervijender) April 22, 2019
इससे पहले आज ही कांग्रेस ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बता दें कि विजेंदर सिंह आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित (Sheila Dixit), पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन (Ajay Makan), उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया था. दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को की थी, वहीं 2 उम्मीवारों का चयन आज किया.
LS Polls: BJP fields Gautam Gambhir from East Delhi, Meenakshi Lekhi from New Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) April 22, 2019
Read @ANI story | https://t.co/Vya0GSwtMt pic.twitter.com/4p9NjA2wIT
बीजेपी ने सोमवार को गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली और मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से टिकट दी. इससे पहले रविवार को बीजेपी (BJP) ने चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया था. इनमें डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan), रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को शामिल हैं.
VIDEO: कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं