विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2019

कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले विधायक अल्पेश ठाकोर क्या ज्वाइन करेंगे BJP? जानिये क्या मिला जवाब...

कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले विधायक अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) से जब यह पूछा गया कि क्या आप भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करेंगे, तब उन्होंने कही यह बात....

कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले विधायक अल्पेश ठाकोर क्या ज्वाइन करेंगे BJP? जानिये क्या मिला जवाब...
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले अल्पेश ठाकोर बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.
नई दिल्ली:

अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफ़ा दे दिया है. अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor News) के अलावा गुजरात के 2 और कांग्रेसी MLA ने भी पार्टी छोड़ दी है. अल्पेश ठाकोर के अलावा धवलसिंह ठाकोर (Dhavalsinh Thakor) और भरतजी ठाकोर (Bharatji Thakor) ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले विधायक अल्पेश ठाकोर से जब यह पूछा गया कि क्या आप भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में नहीं जा रहा हूं. मैं और मेरे दो साथी विधायक 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. 

बता दें कि विधायक अल्पेश ठाकोर द्वारा गठित एक संगठन गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने कांग्रेस से अपने संबंध पर संजीदा होने का निर्णय लिया है और विधायक से पार्टी से इस्तीफा देने और 24 घंटे के भीतर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था. ऐसी अटकलें पहले से ही थी कि अल्पेश ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं, क्योंकि वह स्थानीय पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं. वह पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उनके बजाय पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को तवज्जो दी. 

अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को नकारा, कहा- मैं कांग्रेस में हूं और आगे भी रहूंगा

पार्टी ने साबरकांठा लोकसभा सीट से संगठन के एक सदस्य को टिकट देने की ठाकोर सेना की मांग को भी नजरअंदाज कर दिया. संगठन के एक सदस्य जगत ठाकोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मंगलवार देर रात यहां कोर समिति की बैठक के दौरान ठाकोर सेना ने कांग्रेस से नाता तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया. निर्णय लेने से पहले हमने अल्पेश ठाकोर से सलाह-मशविरा नहीं किया.' उन्होंने कहा, ‘बैठक के बाद हमने उनसे 24 घंटे के भीतर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा है. अगर वह अभी भी कांग्रेस में रहना चाहते हैं तो उन्हें ठाकोर सेना छोड़नी होगी. और अगर वह हमारे साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देना होगा.'

अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस से अलग होने की अफवाहें तेज, थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन सहित महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कांग्रेस ठाकोर सेना की ‘अनदेखी' कर रही है. संगठन के प्रमुख अल्पेश ठाकोर बैठक में उपस्थित नहीं थे. गुजरात में एक प्रमुख ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुये और पाटन जिले में राधानपुर सीट से चुनाव जीते थे. ओबीसी नेता ने दावा किया उनका समुदाय और समर्थक ‘ठगा' हुआ और ‘उपेक्षित' महसूस कर रहे हैं.  इस मामले में विधायक की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com