कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कह दी प्यार की ऐसी बात कि नारे लगने लगे 'मोदी, मोदी'

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उनसे कोई लड़ाई नहीं हो सकती

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कह दी प्यार की ऐसी बात कि नारे लगने लगे 'मोदी, मोदी'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुणे में छात्रों से बातचीत की.

खास बातें

  • कहा- नेताओं के राजनीति से सन्यास लेने के लिए 60 साल की उम्र सही
  • कहा- प्रियंका से शुरुआत में झगड़ा हुआ होगा, लेकिन अब नहीं होता
  • छात्रों से बातचीत में कहा शुरू से परिवार को हिंसा से प्रभावित होते देखा
पुणे:

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ने शुक्रवार को पुणे में छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रेम करते हैं और उनके प्रति कोई वैमनस्य या नफरत नहीं रखते. उन्होंने कहा,‘वास्तव में, मैं पीएम के प्रति कोई नफरत या गुस्सा नहीं रखता. वह भी ऐसा नहीं सोचते.' राहुल की इस टिप्पणी के बाद इस कार्यक्रम में ‘मोदी-मोदी' के नारे  लगाए गए. इस पर राहुल ने कहा, ‘अच्छा है...ठीक है.'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उनसे कोई लड़ाई नहीं हो सकती. नेताओं की सेवानिवृत्ति की उम्र के बारे में यहां एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि नेताओं के राजनीति से सन्यास लेने के लिए 60 साल की उम्र सही है.

राहुल (Rahul Gandhi) ने पुणे में छात्रों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार को हिंसा से प्रभावित होते देखा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी की हत्याओं का जिक्र किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी छोटी बहन के साथ बचपन की यादों को साझा किया.

राहुल गांधी की 5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति? दर्ज हैं 5 केस, कर्जदार हैं, नहीं है अपनी कार

प्रियंका (Priyanka Gandhi) को कुछ ही महीने पहले ही पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या उनका कभी प्रियंका से झगड़ा या कहासुनी हुई , उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में झगड़ा हुआ होगा, लेकिन अब नहीं होता. बचपन से ही मैं अपनी दादी मां और अपने पिता की हत्याओं के साथ काफी हिंसा के दौर से गुजरा हूं. '' राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘‘मेरी बहन मेरी दोस्त है और हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. यदि कभी कहासुनी की नौबत आई भी तो कभी वह पीछे हट जाती, तो कभी मैं पीछे हट जाता. ''

राहुल गांधी से पूछा- बायोपिक बनी तो कौन होगी Heroine? झट से मिला ये जवाब

राहुल (Rahul Gandhi) ने अपनी बहन को ‘‘सबसे अच्छी दोस्त'' बताते हुए कहा , ‘‘हम जीवन भर साथ रहेंगे.'' रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के बारे में राहुल ने कहा कि वह एक असमान्य नियम का पालन करते हैं और अपनी कलाई पर तब तक राखी रहने देते हैं, जब तक उसके धागे खुद ही टूट नहीं जाते.

VIDEO : छात्रों के बीच पहुंचे राहुल गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने बचपन की यादों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी दादी मां (इंदिरा गांधी) के कमरे में परदे के पीछे छिप जाया करता था और जब अंदर प्रवेश करती थी तो उन्हें चौंका देता था. लेकिन वह जानती होंगी कि मैं कमरे में हूं और वह महज भयभीत होने का दिखावा करती थीं.''
(इनपुट भाषा से)