कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- 2019 का लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है, मगर कोई बीजेपी नेता अब तक विकास के मुद्दों पर बात नहीं कर रहा...बहुत दुखद. फिर आगे कहा-बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, राफेल आदि मुद्दों से मत भटकाइए. नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर कहा- जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पे वापिस लाओ, सही मुद्दों से मत भटकाओ! दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान का एक पुराना ट्वीट निकालकर उसी भाषा में तंज कसने की कोशिश की. उस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- 2014 के लोकसभा चुनाव का कैंपेन आखिरी चरण में है, मगर किसी कांग्रेस नेता ने विकास के मुद्दे पर बात नहीं की....बहुत दुखद.
यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू का BJP पर निशाना- एक दिन मूर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और 5 साल के लिए कमल का फूल
Campaign for 2019 Elections is reaching its final stages but no BJP leader has talked about development issues. Very sad.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 27, 2019
Stop deflecting the real issues...
Job loss
Farmer Suicides
Rafale
etc.
जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ,
ज़मीन पे वापिस लाओ,
सही मुद्दों से मत भटकाओ! https://t.co/evgyepmpUt
पहले भी कई बार साध चुके हैं सिद्धू निशाना
बीजेपी से कांग्रेस में जाने और पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी पर कई बार निशाना साध चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (Pakistan National Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुभकामना संदेश भेजे जाने से जुड़ी खबरों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें-सिद्धू ने फिर मोदी सरकार को घेरा, बोले- 48 सैटेलाइट, लेकिन पता ही नहीं कहां पेड़ है और कहां इमारत
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट किया, 'तुम करो तो न्यारी लीला, कोई और करें तो कैरेक्टर ढीला.' नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu Tweet) ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू उस समय विवादों में आ गए थे जब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के साथ गले मिलने की उनकी फोटो वायरल हुई थी.
वीडियो- पुलवामा बयान को लेकर घिरे सिद्धू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं