दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. उन्होंने (Arvind Kejriwal) बुधवार को अपनी इस मांग को लेकर एक ट्वीट भी किया. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा कि अटल जी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद में बिल लाए थे. भाजपा अटल जी की अस्थियों को देश भर में घुमाकर वोट मांग रही है पर अटल जी के अधूरे सपने को पूरा नहीं करना चाहती. खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह ट्वीट बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के उस ट्वीट के जवाब में किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि न ममता बनर्जी ने संसद में कभी पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया, और न बीस साल में कभी उन्होंने दिल्ली के पूर्ण राज्य का समर्थन किया. जिन विपक्ष दलों के साथ केजरीवाल हाथ खड़े करते हुए दिखते हैं वह पहले उन नेताओं से तो पूर्ण राज्य पर समर्थन की बात कहलवा दे.
अटल जी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद में बिल लाए थे। भाजपा अटल जी की अस्थियों को देश भर में घुमाकर वोट माँग रही है पर अटल जी के अधूरे सपने को पूरा नहीं करना चाहती। https://t.co/5zQXFhhIFF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 3, 2019
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूल के फीस को लेकर कई ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ा दी थी. हजारों रुपये के एरियर मांग रहे थे. पेरंट्स में भारी रोष था. आपकी सरकार ने अपील की. आज हाई कोर्ट ने स्कूलों को बढ़ी फीस लेने से रोक लगा दी है. दिल्ली के सभी पेरंट्स को बधाई.
दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद पिछले एक हफ़्ते में दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों ने फ़ीस बढ़ा दी थी। हज़ारों रुपये के arrear माँग रहे थे। पेरंट्स में भारी रोष था। आपकी सरकार ने अपील की। आज हाई कोर्ट ने स्कूलों को बढ़ी फ़ीस लेने से रोक लगा दी है। दिल्ली के सभी पेरंट्स को बधाई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 3, 2019
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि आज अगर कोई बेईमान सरकार होती तो स्कूलों से पैसे खाकर कोर्ट में कभी अपील ना करती. मैं सभी पैरंट्स को आश्वासन देना चाहता हूं कि अब दिल्ली में आपकी अपनी सरकार है, ईमानदार सरकार है. हर हालत में आपकी और आपके हितों की रक्षा करेगी.
आज अगर कोई बेईमान सरकार होती तो स्कूलों से पैसे खाकर कोर्ट में कभी अपील ना करती। मैं सभी पेरंट्स को आश्वासन देना चाहता हूँ कि अब दिल्ली में आपकी अपनी सरकार है, ईमानदार सरकार है। हर हालत में आपकी और आपके हितों की रक्षा करेगी। https://t.co/BfnstTOugK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 3, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर अरविंद केजरीवाल पहले कहा था कि दिल्ली में पूर्ण सरकार होने पर दस साल के भीतर प्रत्येक परिवार को सस्ती और आसान किश्तों पर घर मुहैया कराया जाएगा. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के जनकपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा था कि 70 साल पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) बना था. डीडीए केन्द्र सरकार के अंतर्गत है. डीडीए का काम था दिल्ली के प्रत्येक परिवार को सस्ती और आसान किश्तों में घर बना कर देना. डीडीए ने लोगों को घर बनाकर देने के बजाय सिर्फ प्लॉट काटकर बिल्डरों को दिये. डीडीए भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है."
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी और दस साल के अंदर दिल्ली के प्रत्येक परिवार को सस्ती और आसान किश्तों पर घर बनाकर देगी. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि वह इसके लिये पूरी तैयारी करके आये हैं इसीलिये इस वादे के पूरा करने के लिये दस साल का समय मांगा है. उन्होंने कहा था कि ऐसा होने पर दिल्ली में सभी मकान मालिक होंगे कोई किरायेदार नहीं होगा.
अब भी जारी है गठबंधन की कवायद, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दिया यह आखिरी फॉर्मूला!
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर बहुत ऐसे काम होंगे जो पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा था कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलीला मैदान की रैली में कहा था कि सभी सात सीट भाजपा के खाते में जाने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य बना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अब मोदी से हम पूछ रहे हैं कि पांच साल हो गये, पूर्ण राज्य का वादा पूरा करने के बजाय अब वह इस वादे से ही मुकर गये हैं.
VIDEO: NDTV से बोले अरविंद केजरीवाल, 'एयर स्ट्राइक का चुनाव पर असर नहीं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं