प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
लोकसभा के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में कुल 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने शुक्रवार रात में यह जानकारी दी.
पहले चरण में 18 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 91 सीटों पर कुल 1,279 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि मतदाता सूची में 14.20 करोड़ से अधिक मतदाताओं का नाम शामिल है.
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल मतदाताओं में से 69.43 प्रतिशत लोगों ने अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल किया. मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है क्योंकि कुछ मतदान टीम अभी तक वापस नहीं लौटी है.
VIDEO : बस्तर में लोकतंत्र की जीत
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं