विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2019

पश्चिम बंगाल सरकार ने राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी, सभाएं रद्द

ममता बनर्जी सरकार के अनुमति देने से इनकार करने पर कांग्रेस अध्यक्ष की सिलिगुड़ी में प्रस्तावित सभाओं को रद्द कर दिया गया

पश्चिम बंगाल सरकार ने राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी, सभाएं रद्द
पश्चिम बंगाल सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हैलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है जिसके चलते उनकी सिलिगुड़ी में प्रस्तावित सभाओं को रद्द कर दिया गया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार शंकर मलाकार ने कहा कि उन्होंने पुलिस ग्राउंड में 14 अप्रैल को राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनमुति मांगी थी, जिससे पुलिस ने इनकार कर दिया. मलाकार ने कहा, "हमें अनुमति नहीं मिली जिसके चलते रैली रद्द करनी पड़ी."

सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त बी एल मीणा ने इस बात की पुष्टि की कि कांग्रेस ने पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी थी जिससे इनकार कर दिया गया.

बंगाल में योगी के बाद अब शिवराज सिंह के हेलीकॉप्टर को भी लैंडिंग की इजाजत नहीं

मीणा ने कहा, "हमने उस विशिष्ट मैदान के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. कुछ नियम हैं जिनकी वजह से इसे अनुमति नहीं दी गई. लेकिन वे किसी भी अन्य स्थान का विकल्प लेकर नहीं आए थे."

VIDEO : बीजेपी नेताओं के हैलीकॉप्टर नहीं उतरने दिए
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com