लिखना, पढ़ना और सोना चाहता हूं: लेखक रस्किन बॉन्ड

रस्किन बॉन्ड ने कहा कि हर कोई बच्चों के लिये एक और किताब चाहता है. मैं कुछ अच्छी खतरनाक अपराध कहानियां भी लिखना चाहता हूं जिसमें थोड़ा थोड़ा सबकुछ हो.

लिखना, पढ़ना और सोना चाहता हूं: लेखक रस्किन बॉन्ड

रस्किन बॉन्ड

लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपने भविष्य की रूपरेखा तय कर रखी है. वह ज्यादा लिखना, ज्यादा पढ़ना और ज्यादा सोना चाहते हैं. करीब 500 लघु कथायें, उपन्यास और निबंध लिख चुके बॉन्ड 83 साल की उम्र में भी इस बात पर जोर देते हैं कि अभी काफी कुछ लिखा जाना है.

बच्चों के चहेते लेखक की इच्छाओं की सूचि में सबसे ऊपर कुछ और बाल कहानियां लिखने के साथ ही खतरनाक अपराध की रोमांच से भरी कहानियां लिखना है.

उन्होंने कहा, हर कोई बच्चों के लिये एक और किताब चाहता है. मैं कुछ अच्छी खतरनाक अपराध कहानियां भी लिखना चाहता हूं जिसमें थोड़ा थोड़ा सबकुछ हो. एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में जाते रहने से आप बोर नहीं होते. हाल ही में यहां अपनी आत्मकथा लोन फॉक्स डांसिंग लिखने वाला यह लेखक दबाव में नहीं लिखना चाहता.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com