काहिरा में मनाया जाएगा विश्व हिंदी दिवस

काहिरा में मनाया जाएगा विश्व हिंदी दिवस

काहिरा:

मिस्र में नौ जनवरी को विश्व हिंदी दिवस तथा प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाएगा.‌ साल 2006 से ही दुनिया भर में स्थित भारतीय दूतावासों में हर साल हिंदी दिवस मनाया जा रहा है.

कार्यक्रम का आयोजन काहिरा के ओपेरा हाउस स्थित हानेजर थियेटर में नौ जनवरी को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 4.30 बजे किया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा है और भारत के अधिकांश हिस्से में यह भाषा बोली जाती है. यह भाषा चौथी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है.

यह भाषा केवल भारत में ही नहीं बोली जाती, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी आपस में हिंदी में बात करना ज्यादा पसंद करते हैं.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com