मां के प्रति अपने प्यार को दर्शाने का आज सबसे अच्छा दिन है.
नई दिल्ली:
मां के प्यार और दुलार को वैसे तो शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. पर कुछ लेखकों ने अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर पन्नों पर उकेरने की कोशिश की है. भले ही इन लेखकों ने इन किताबों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हों लेकिन आप जब इन्हें पढ़ेंगे, तो आपको अहसास होगा कि ये कहीं न कहीं ये आपके भी दिल की बात है. अगर आप इन किताबों से अबतक अंजान थे, तो जानिए इनके बारे में-
जननी: इस कितना की लेखिका हैं रिंकी भट्टाचार्य. इस किताब में लेखिका ने मातृत्व को बेहद खूबसूरती से उकेरा है. इसमें एक मां के अहसास और बेटी की भावनाओं की बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति है. इतना ही नहीं इसी किताब में आपको एक पिता और बेटे के अनोखे बंधन को भी पढ़ने को मौका आपको मिलेगा.
मां एक कहानी: यह 2 किताबों का एक संग्रह है. इस किताब को किशोर बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए. इन 2 किताबों में बच्चों के लिए 28 नैतिक कहानियां हैं.
मदर इंडिया: यह एक बेहद दिलचस्प किताब है जिसे लेखिका गायत्री चटर्जी ने लिखी है. हालांकि इस किताब के लिए लेखिका को भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. मदर इंडिया किताब दिल को छू लेने वाली किताब है. यह एक ऐसी औरत की कहानी है जिसके पास न अपना घर होता है और न ही पति.
दि एडवेंचर ऑफ माइटी मॉम: ग्वेन्डोलिन मिशेल डाएज द्वारा लिखित ये बेहद खूबसूरत किताब है. इस किताब के माध्यम से माताओं को ये अहसास दिलाया गया है कि वे सबसे बेहतर हैं.
डियर मॉम: थैंक यू फॉर एव्रीथिंग: यह किताब बच्चों के विचारों और मां के प्रति उनके प्रेम का एक ईमानदार प्रतिबिंब है. इस किताब में लेखक ब्रैडली ट्रेवर ग्रीवे ने बेहद मार्मिक पिक्चर्स का इस्तेमाल किया है.
जननी: इस कितना की लेखिका हैं रिंकी भट्टाचार्य. इस किताब में लेखिका ने मातृत्व को बेहद खूबसूरती से उकेरा है. इसमें एक मां के अहसास और बेटी की भावनाओं की बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति है. इतना ही नहीं इसी किताब में आपको एक पिता और बेटे के अनोखे बंधन को भी पढ़ने को मौका आपको मिलेगा.
मां एक कहानी: यह 2 किताबों का एक संग्रह है. इस किताब को किशोर बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए. इन 2 किताबों में बच्चों के लिए 28 नैतिक कहानियां हैं.
मदर इंडिया: यह एक बेहद दिलचस्प किताब है जिसे लेखिका गायत्री चटर्जी ने लिखी है. हालांकि इस किताब के लिए लेखिका को भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. मदर इंडिया किताब दिल को छू लेने वाली किताब है. यह एक ऐसी औरत की कहानी है जिसके पास न अपना घर होता है और न ही पति.
दि एडवेंचर ऑफ माइटी मॉम: ग्वेन्डोलिन मिशेल डाएज द्वारा लिखित ये बेहद खूबसूरत किताब है. इस किताब के माध्यम से माताओं को ये अहसास दिलाया गया है कि वे सबसे बेहतर हैं.
डियर मॉम: थैंक यू फॉर एव्रीथिंग: यह किताब बच्चों के विचारों और मां के प्रति उनके प्रेम का एक ईमानदार प्रतिबिंब है. इस किताब में लेखक ब्रैडली ट्रेवर ग्रीवे ने बेहद मार्मिक पिक्चर्स का इस्तेमाल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं