
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Mothers Day पर लोग फेसबुक पर पोस्ट कर रहे मां साथ तस्वीरें
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की मां का नाम है करेन केम्पनेर
जुकरबर्ग की मां ने बच्चों की खातिर नहीं की नौकरी
अमेरिकी महिला करेन केम्पनेर ही वह महिला है, जिनकी कोख से मार्क जुकरबर्ग ने जन्म लिया. करेन एक पढ़ी-लिखी हुई महिला हैं. उन्होंने मनोचिकित्सा की पढ़ाई की हैं. करेन के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और जुकरबर्ग के रूप में इकलौता बेटा. दो बेटियां रैंडी और एरिली बड़ी हैं और जुकरबर्ग सबसे छोटे हैं. डोना सबसे छोटी बेटी हैं.
जुकरबर्ग के पिता एडवर्ड जुकरबर्ग दांतों के डॉक्टर हैं. बताया जाता है कि अपने तीन बच्चों का ख्याल रखने के चलते ही करेन ने अलग से नौकरी नहीं की. उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के बजाय अपने बच्चों और परिवार को समय दिया. करेन पति के डेंटल क्लिनिक को चलाने में उनकी मदद करती हैं.
जुकरबर्ग का अपनी मां से खास लगाव है. इसकी बानगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका स्थित फेसबुक दफ्तर के दौरे पर देखने को मिली थी. मां से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी भावुक हो गए थे. वहीं जुकरबर्ग ने भी कहा था कि वे भी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और मां-बेटे का आपस में काफी लगाव है.
जुकरबर्ग और उनकी बहनें एरिली, रैंडी व डोना जब स्कूल में थीं तो मां करेन उन्हें पढ़ाती भी थीं. करेन हमेशा अपने बच्चों की डिमांड का ख्याल रखती हैं. सभी बच्चे अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बना चुके हैं. करेन सभी को प्रोत्साहित करती हैं.
साल 2015 में जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान भी मां गईं थीं. जुकरबर्ग ने पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि प्रिसिला भी बतौर मां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं