फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग.
नई दिल्ली:
Mother's Day 2017 पर अपनी मां के प्रति विचार प्रकट करने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक अच्छा माध्यम बन गया है. जो लोग घर से दूर हैं वे सोशल मीडिया में अपनी मां के साथ पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोग मां के लिए दिल से निकली कविता, गाना, कोई तस्वीर आदि पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि कई लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वह कौन सी महिला थी, जिसने दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मालिक यानी मार्क ज़ुकरबर्ग को जन्म दिया होगा. आपके मन में उठ रहे इन्हीं सवालों को शांत करने के लिए हम मार्क जुकरबर्ग की मां के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
अमेरिकी महिला करेन केम्पनेर ही वह महिला है, जिनकी कोख से मार्क जुकरबर्ग ने जन्म लिया. करेन एक पढ़ी-लिखी हुई महिला हैं. उन्होंने मनोचिकित्सा की पढ़ाई की हैं. करेन के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और जुकरबर्ग के रूप में इकलौता बेटा. दो बेटियां रैंडी और एरिली बड़ी हैं और जुकरबर्ग सबसे छोटे हैं. डोना सबसे छोटी बेटी हैं.
जुकरबर्ग के पिता एडवर्ड जुकरबर्ग दांतों के डॉक्टर हैं. बताया जाता है कि अपने तीन बच्चों का ख्याल रखने के चलते ही करेन ने अलग से नौकरी नहीं की. उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के बजाय अपने बच्चों और परिवार को समय दिया. करेन पति के डेंटल क्लिनिक को चलाने में उनकी मदद करती हैं.
जुकरबर्ग का अपनी मां से खास लगाव है. इसकी बानगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका स्थित फेसबुक दफ्तर के दौरे पर देखने को मिली थी. मां से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी भावुक हो गए थे. वहीं जुकरबर्ग ने भी कहा था कि वे भी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और मां-बेटे का आपस में काफी लगाव है.
जुकरबर्ग और उनकी बहनें एरिली, रैंडी व डोना जब स्कूल में थीं तो मां करेन उन्हें पढ़ाती भी थीं. करेन हमेशा अपने बच्चों की डिमांड का ख्याल रखती हैं. सभी बच्चे अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बना चुके हैं. करेन सभी को प्रोत्साहित करती हैं.
साल 2015 में जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान भी मां गईं थीं. जुकरबर्ग ने पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि प्रिसिला भी बतौर मां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं.
अमेरिकी महिला करेन केम्पनेर ही वह महिला है, जिनकी कोख से मार्क जुकरबर्ग ने जन्म लिया. करेन एक पढ़ी-लिखी हुई महिला हैं. उन्होंने मनोचिकित्सा की पढ़ाई की हैं. करेन के चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और जुकरबर्ग के रूप में इकलौता बेटा. दो बेटियां रैंडी और एरिली बड़ी हैं और जुकरबर्ग सबसे छोटे हैं. डोना सबसे छोटी बेटी हैं.
जुकरबर्ग के पिता एडवर्ड जुकरबर्ग दांतों के डॉक्टर हैं. बताया जाता है कि अपने तीन बच्चों का ख्याल रखने के चलते ही करेन ने अलग से नौकरी नहीं की. उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के बजाय अपने बच्चों और परिवार को समय दिया. करेन पति के डेंटल क्लिनिक को चलाने में उनकी मदद करती हैं.
जुकरबर्ग का अपनी मां से खास लगाव है. इसकी बानगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका स्थित फेसबुक दफ्तर के दौरे पर देखने को मिली थी. मां से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी भावुक हो गए थे. वहीं जुकरबर्ग ने भी कहा था कि वे भी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और मां-बेटे का आपस में काफी लगाव है.
जुकरबर्ग और उनकी बहनें एरिली, रैंडी व डोना जब स्कूल में थीं तो मां करेन उन्हें पढ़ाती भी थीं. करेन हमेशा अपने बच्चों की डिमांड का ख्याल रखती हैं. सभी बच्चे अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बना चुके हैं. करेन सभी को प्रोत्साहित करती हैं.
साल 2015 में जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान भी मां गईं थीं. जुकरबर्ग ने पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि प्रिसिला भी बतौर मां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं