विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

जाने का दर्द है कृष्णा सोबती का नया उपन्यास

बंटवारे के दौरान अपने जन्म स्थान गुजरात और लाहौर को छोड़ते हुए कृष्णा सोबती कहती हैं, ‘याद रखना, हम यहां रह गए हैं.’ ये याद रखना ही रूलाने के लिए काफी है. इसी अंतिम विदाई के साथ कृष्णा सोबती किस प्रकार दिल्ली पहुंचती हैं और कैसे हिंदुस्तान का गुजरात उन्हें आवाज देता है और वे पाकिस्तान के गुजरात की अपनी स्मृतियों की पोटली बांधकर पहली नौकरी के लिए सिरोही पहुंचती हैं...इसी सब की दास्तां है राजकमल द्वारा प्रकाशित उनका नया उपन्यास.

जाने का दर्द है कृष्णा सोबती का नया उपन्यास
नई दिल्‍ली: घर को तकसीम किए जाने पर उठने वाली दीवारों से किस कदर अपनी ही आवाज बेगानी होकर लौटती है़....कैसे पराये हो गए अपने ही आंगन के हिस्से में, वजूद का एक हिस्सा किरच किरच टूटकर बिखर जाता है... और कैसे कोई अपना पराया हो जाता है.. इन सवालों के ही जवाब देता है ‘‘गुजरात पाकिस्तान से, गुजरात हिंदुस्तान.’’ हिंदुस्तान के बंटवारे को लेकर अब तक काफी कुछ लिखा जा चुका है लेकिन प्रख्यात लेखिका कृष्णा सोबती का नया उपन्यास ‘‘गुजरात पाकिस्तान से, गुजरात हिंदुस्तान’’ बंटवारे के इस दर्द को कुछ ऐसे बयान करता है जैसे हम अपने वजूद को खरोंचते जाते हों... और रोते जाते हों . बंटवारे का दर्द इधर भी था और उधर भी . ना कोई यहां था आंसू पोंछने के लिए और न ही कोई वहां था कंधा देने के लिए .

ये उपन्यास, उपन्यास कम होकर कृष्णा सोबती की आत्मकथा भी कहा जा सकता है क्योंकि ये उनके अपने जीवन की घटनाओं को पिरोये हुये है .

बंटवारे के दौरान अपने जन्म स्थान गुजरात और लाहौर को छोड़ते हुए कृष्णा सोबती कहती हैं, ‘याद रखना, हम यहां रह गए हैं.’ ये याद रखना ही रूलाने के लिए काफी है. इसी अंतिम विदाई के साथ कृष्णा सोबती किस प्रकार दिल्ली पहुंचती हैं और कैसे हिंदुस्तान का गुजरात उन्हें आवाज देता है और वे पाकिस्तान के गुजरात की अपनी स्मृतियों की पोटली बांधकर पहली नौकरी के लिए सिरोही पहुंचती हैं...इसी सब की दास्तां है राजकमल द्वारा प्रकाशित उनका नया उपन्यास.

बंटवारे के बाद बना पाकिस्तान उस त्रासदी से पहले जिनके लिए अपना प्यारा हिंदुस्तान था, वे लोग अपने ही आजाद मुल्क में विस्थापित शरणार्थियों की तरह अपने कंधों पर अपने दुख आंसुओं को ढोते हुए पहुंचे थे . यह उपन्यास उन उखड़े और दर बदर लोगों की रूहों का अक्स है. ‘जिंदगीनामा,’ ‘दिलो दानिश’ और ‘ऐ लड़की’ जैसे उपन्यासों की लेखिका की बंटवारे के वक्त की जिंदगी का लेखाजोखा पेश करता यह उपन्यास. उपन्यास के शुरूआती हिस्से में अपने जन्म स्थान गुजरात और लाहौर को छोड़ते हुए कृष्णा सोबती लिखती हैं, ‘पलटकर एक बार फिर डबडबाई आंखों से एक बार फिर अपने कमरे की ओर देखा और मन ही मन दोहराया था, ‘बहती हवाओं, याद रखना हम यहां पर रह चुके हैं.’ उपन्यास में आजादी के बाद सामंती समाज में आते बदलावों को भी करीने से पेश किया गया है जो तमाम अंतर्विरोधों से जूझता हुआ अपनी एक नयी पहचान गढ़ने की कोशिश में लगा है .

उपन्यास कदम दर कदम इस सवाल से जूझता चलता है, ‘बेदखल होने का मतलब क्या होता है?’ यही सवाल सिरोही रियासत के दत्तक पुत्र महाराज तेज सिंह अपनी शिक्षिका से पूछते हैं, ‘मैम, बेदखल क्या होता है?’ कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पुरस्कारों से सम्मानित होने की सीमा को लांघ कर पुरस्कारों के लिए सम्मान का नाम बनीं लेखिका कृष्णा सोबती का यह उपन्यास उनकी जिंदगी के एक और खूबसूरत तथा संवेदनशील पहलू से हमें रूबरू कराता है.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जब पार्टी में मिल गई लाइफ पार्टनर, तेजी सूरी और हरिवंश राय बच्चन की लव स्टोरी
जाने का दर्द है कृष्णा सोबती का नया उपन्यास
जब रामधारी सिंह दिनकर ने कहा- ''अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से..''
Next Article
जब रामधारी सिंह दिनकर ने कहा- ''अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से..''
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com