)
आजकल कभी भी, कहीं भी काम करने के हम आदी हो चुके हैं. बॉस का फोन आया, हमने बस लैपटॉप उठाया और काम शुरू कर दिया. अगर आप सोच रहे हैं एक कंटेंट राइटर के तौर पर आपको ऐसा नहीं करना होगा, तो आप गलत हैं. अपने काम को टाइम पर पूरा करने से लेकर क्लाइंट के फीडबैक को मैनेज करने तक, आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप होना अब बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन मार्केट में पिछले कुछ समय से लैटपॉट के सैकड़ों मॉडल आ चुके हैं, ऐसे में ये जानना कि हमारे लिए कौन-सा मॉडल सही है? थोड़ा मुश्किल हो चला है.
आप ब्लॉगिंग करें, स्क्रिप्ट लिखें या फ्रीलांसर हों , सही लैपटॉप न केवल आपको आराम देता है, बल्कि आपकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है. ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं कि मार्केट की भीड़ से अपने लिए बेस्ट लैपटॉप लेते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अपनी जरूरतों को समझें
सबसे पहले इस बात का आकलन करना जरूरी है कि आप लैपटॉप का यूज कैसे करते हैं. एक कंटेंट राइटर होने के नाते आपको ऐसी मशीन चाहिए जो टेक्स्ट-हैवी टास्क, मल्टीपल ब्राउजर के टैब और ग्राफिक टूल को संभाल सकें. ध्यान रहे आपको वीडियो एडिटर या गेमर्स की तरह हाई-एंड ग्राफिक्स कार्ड नहीं चाहिए, लेकिन अच्छी इबैटरी लाइफ, आरामदायक की-बोर्ड, नॉन-ग्लेयर डिस्प्ले और मल्टीटास्किंग मशीन आपके लिए बेहद जरूरी है.
इन खास बातों को रखें हमेशा ध्यान
कीबोर्ड की क्वालिटी
राइटर होने के नाते आपको घंटों टाइपिंग करनी है, इसलिए कीबोर्ड कम्फर्टेबल, बड़ा और सॉफ्ट होना चाहिए. इसकी की आरामदायक होनी चाहिए, ताकि इन्हें दबाते ही अक्षर आराम से स्क्रीन पर आ सकें.
बैटरी लाइफ
काम को समय पर पूरा करने के लिए बैटरी पावर भी अहम होती है. अगर आप फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे है तो लंबी बैटरी लाइफ बेहद जरूरी हो जाती है. बार-बार लैपटॉप को चार्ज करने की समस्या से बचने के लिए ऐसा लैपटॉप तलाशें, जो कम से कम 8-10 घंटे तक चल सके.
डिस्प्ले
आपको लैपटॉप पर लंबे समय तक टाइप करना है, ऐसे में इसकी स्क्रीन और डिस्प्ले आपकी आंखों पर चुभने वाला नहीं होना चाहिए. राइटर्स के लिए, फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाली 13 से 15.6 इंच की स्क्रीन आमतौर पर बेस्ट रहती है. यदि आप घर के बाहर या खिड़की के पास बैठकर काम करते हैं तो मैट फिनिश डिस्प्ले या एंटी-ग्लेयर कोटिंग्स पर ध्यान दें.
पोर्टेबिलिटी
अधिक भारी लैपटॉप आपके कंधों का बोझ बड़ा सकता है. लाइट लैपटॉप, खासतौर पर 1.5kg से कम वेट वाले लैपटाप इधर-उधर ले जाने में आरामदायक होता है. पतले और हल्के मॉडल और स्लीक बिल्ड वाले लैपटॉप सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि परफॉर्म करने में भी बेहतर होते हैं.
स्टोरेज और स्पीड
आमतौर पर राइटरों को ज्यादा स्टोरेज नहीं चाहिए होती. हल्की कंटेंट फाइल्स होने के चलते आपको नॉमर्ल पीसी का रूख करना चाहिए. 256GB या 512GB SSD फास्ट बूट-अप और स्मूथ मल्टीटास्किंग वाले लैपटॉप आपको बेहतर काम करने में मदद कर सकते हैं.
ये प्रोक्डट आ सकते हैं आपके काम
1. Lenovo IdeaPad Slim 3 13th Gen
2. Lenovo IdeaPad Slim 3
3. HP 255 Notebook
4. acer Aspire 3 Spin 14 Intel Core i3 N305 Laptop
5. Lenovo V15 G2 IJL 15.6" FHD Intel Celeron N4500
6. Acer Aspire Lite AMD Ryzen 3 5300U Premium Thin and Light Laptop
7. Lenovo Thinkbook 16 G6 AMD
8. Walker Thin & Light Laptop,14.1
9. Acer Aspire 3 Laptop Intel Core Celeron
10. Acer [SmartChoice Aspire 3 Laptop Intel Core Celeron N4500
अस्वीकरण: इस लेख में इस्तेमाल की गई फोटो केवल चित्रण के उद्देश्य से ली गई हैं. हो सकता है कि वे इस लेख में दिए गए प्रोडक्ट, कैटेगरी और ब्रांड का यह प्रतिनिधित्व न करें.