नई दिल्ली:
रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारतीयों के दिलों पर राज करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर पर किताब लिखी जाएगी जिसमें उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी सह लेखक की भूमिका निभाएंगे.
इस किताब का नाम 'दीपा करमाकर : द स्माल वंडर' है जिसमें उनके जीवन में आई बाधाओं और जीत की कहानी बयां की जाएगी, जबकि इसमें करमाकर की निजी एलबम के कुछ फोटोज भी शामिल होंगें, जिसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के फोटो भी मौजूद हैं.
किताब विमल मोहन, दिग्विजय सिंह देव और बिश्वेश्वर नंदी लिखेंगे, जिसे फिंगरप्रिंट द्वारा प्रकाशित किया जाएगा. यह किताब अगले साल अगस्त तक रिलीज होगी.
इस किताब का नाम 'दीपा करमाकर : द स्माल वंडर' है जिसमें उनके जीवन में आई बाधाओं और जीत की कहानी बयां की जाएगी, जबकि इसमें करमाकर की निजी एलबम के कुछ फोटोज भी शामिल होंगें, जिसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के फोटो भी मौजूद हैं.
किताब विमल मोहन, दिग्विजय सिंह देव और बिश्वेश्वर नंदी लिखेंगे, जिसे फिंगरप्रिंट द्वारा प्रकाशित किया जाएगा. यह किताब अगले साल अगस्त तक रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं