विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

दिल्‍ली में आज से शुरू होगा ठुमरी उत्सव

साहित्य कला परिषद ने एक बयान में बताया कि ठुमरी उत्सव 2017 एक से तीन सितंबर तक यहां कमानी सभागार में आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं.

दिल्‍ली में आज से शुरू होगा ठुमरी उत्सव
दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ठुमरी उत्सव इस साल शुक्रवार से आयोजित हो रहा है. साहित्य कला परिषद ने एक बयान में बताया कि ठुमरी उत्सव 2017 एक से तीन सितंबर तक यहां कमानी सभागार में आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं.

इस मौके पर ठुमरी कलाकार आरती अंकलिकर, पूजा गोस्वामी, मालिनी अवस्थी, गिरजा देवी, मीता पंडित, पंडित छन्नूलाल मिश्रा, रमाकांत गायकवाड़ संग अन्य कलाकार ठुमरी गीत को पेश करेंगे.

दिल्ली सरकार पिछले सात साल से तीन दिवसीय ठुमरी उत्सव का आयोजन कर रही है.

गुलमोहर की और खबरों के लिए क्लिक करें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: