
'किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं.' यह लाइन आपके कई बार सुनी होगी और जो लोग किताबें पढ़ना पसंद करते हैं उनके लिए तो इस लाइन में उनकी जिंदगी के अहम पहलू होते हैं. हम सभी किताबों से ज्ञान लेते हैं, जीवन का ज्ञान और समझ यहीं से मिली है. एक उम्र के बाद हम सभी अपने-अपने मिज़ाज और पसंद के अनुसार ही किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. और नजर रखते हैं किताबों की दुनिया पर कि कोई नई किताब अगर आई हो जो आपके मिज़ाज से मेल खाती हो तो उसे तुरंत पढ़ा जाए. तो अगर आपको प्रेम कहानियां पसंद हैं, आप फिक्शन के दीवाने हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी नई किताब के बारे में जो आपको अपना फैन बना सकती है. हो सकता है कि आप इसे एक नहीं, दो नहीं, तीन या चार बार पढ़ डालें.
यह भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स के 'द नाइट एजेंट' शो ने दुनिया भर में मचा रखा है तहलका, बांधकर रख देती है रहस्य-रोमांच भरी वेब सीरीज
Bholaa box office collection day 1: पहले दिन सिर्फ इतने रुपये में ही सिमट जाएगी भोला ? पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख की तरह समां बांधने की कोशिश में लगे अजय देवगन, लेकिन Pathaan से यहां गच्चा खा गया Bholaa
हम बात कर रह हैं लेखक राजीव कपूर की नई किताब 'कान्वर्सेशन विद माई लव' के बारे में. यह एक लव स्टोरी है. 'कान्वर्सेशन विद माई लव' की अनोखी और मजेदार बात यह है कि यह किताब गद्य और पद्य दोनों का मेल है. यह किताब अंग्रेजी में है और इसका किंडल संस्करण अमेज़न पर मौजूद है. चलिए जानते हैं इसके बारे में -
किताब के बारे में
प्यार, एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर कुछ लोगों का चेहरा खिल कर लाल हो जाता है, तो कुछ का दुखी भी हो सकता है. इस एक शब्द को बहुत से लोगों से परिभाषित करने की कोशिश की, लेकिन वे कितने सफल हो पाए इसका जवाब तो शायद हम सभी जानते हैं. 'कान्वर्सेशन विद माई लव' किताब प्यार पर आधारित है, दो प्यार करने वालों पर आधारित है. यह एक लव स्टोरी यानी प्रेम कहानी है. अगर आप भी रोमांटिक किताबें पसंद करते हैं, तो यह आपको यकीनन भाने वाली है.
इस किताब की खास बात यह है कि यह गद्य और पद्य दोनों का लुत्फ आपको दे सकती है. किताब में प्रेम या प्यार से जुड़े कई पहलुओं को छूने का प्रयास किया गया है. लेखन ने कथा की आत्मा को समझते हुए इसमें जरूरत पड़ने पर कविताओं को बेझिझक जगह दी है और जहां उसे गद्य की जरूरत महसूस हुई है वहां गद्य ने भी बखूबी अपना काम किया है.
इस किताब में बताई गई प्रेम कहानी से आप कितना जुड़ाव महसूस करते हैं यह तो आपको किताब पढ़ने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इसकी लेखनी और भाषा से यकीनन प्रभावित होंगे.
लेखक राजीव कपूर के बारे में
किताब के लेखक राजीव कपूर ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स किया है. आईआईएम लखनऊ से एमबीए की डिग्री हासिल की. वे वर्तमान में वित्तीय पेशेवर हैं और न्यूयॉर्क में रहते हैं. ये उनकी पहली किताब है.
कहां उपलब्ध है
यह किताब अमेज़न पर मौजूद है. दुनिया भर में लॉकडाउन जैसे हालात को देखते हुए पहले इसका किंडल वर्जन उतारा गया है.
कितनी है कीमत
प्रेम की कविता से सजी यह लव स्टोरी अमेज़न पर आपको आसानी से मिल जाएगी. 'कान्वर्सेशन विद माई लव' किताब की कीमत 449 रुपये है, जोकि किंडल वर्जन के लिए है.