विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

नई किताब में खुसरो की कविता की पहेलियों को सुलझाने की कोशिश

नई किताब में खुसरो की कविता की पहेलियों को सुलझाने की कोशिश
नई दिल्‍ली: अमीर खुसरो अपनी कविताओं में दो अर्थ देना चाहते थे - एक जिसका रोजाना की दुनिया से लेना देना है और दूसरा जो दूसरी दुनिया से जुड़ा हुआ है - और एक नई किताब में एक अभिनव तरीके से उनकी कविताओं की पहेलियों को सुलझाने की कोशिश की गयी है.

लेखक अंकित चड्ढ़ा ने अपनी किताब 'अमीर खुसरो: द मैन इन रिड्लस' में 20 सचित्र पहेलियों के जरिये मध्यकालीन भारत के महानतम कवियों में से एक खुसरो की दिलचस्प जिंदगी की परतें खोलने की कोशिश की है.

इनमें से अधिकतर पहेलियां कविताओं में शामिल द्विविधता को दिखाती हैं जो खुसरो के व्यक्तित्व एवं कविता की विशिष्टता है. या इस तरह से कहें कि यह दिखाती है कि उन्होंने किस तरह भौतिक एवं आध्यात्मिक, वास्तविक एवं काल्पनिक, प्रकाश एवं अंधेरे आदि के बीच एक संतुलन बैठाया.

खुसरो अपनी कविताओं के हर संग्रह की व्याख्या करने के लिए हमेशा छंद लिखते थे. पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित किताब गूढ़ कवि का एक पूर्ण चित्र पेश करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amir Khusrau, The Man In Riddles, Book Review, Ankit Chadha, अमीर खुसरो, अमीर खुसरो: द मैन इन रिड्लस, अंकित चड्ढ़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com