विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

मुंबई फिल्म महोत्सव में नासिर हुसैन पर लिखी किताब का विमोचन होगा

मुंबई फिल्म महोत्सव में नासिर हुसैन पर लिखी किताब का विमोचन होगा
नई दिल्ली: 'तीसरी मंजिल', 'तुमसा नहीं देखा' और 'यादों की बारात' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन करने वाले बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता नासिर हुसैन पर लिखी गई किताब का विमोचन मुंबई में 22 अक्तूबर को 18वें जिओ मुंबई फिल्म महोत्सव में किया जाएगा। किताब का नाम 'म्यूजिक, मस्ती और मॉडर्निटी- द सिनेमा ऑफ नासिर हुसैन' है और इसे अक्षय मनवानी ने लिखा है।

किताब के विमोचन के बाद हुसैन की फिल्मों पर एक परिचर्चा होगी, जिसमें हुसैन के सिनेमा और उन्होंने निर्देशकों की पीढ़ियों को किस तरह से आकार दिया, इसपर चर्चा की जाएगी। लेखक और वृत्तचित्र निर्माता नसरीन मुन्नी कबीर परिचर्चा के संचालक होंगे।

इनके अलावा सुपरस्टार आमिर खान, निर्देशक मंसूर खान, लेखक मनवानी और निर्माता नुजहत खान परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Filmmaker, Filmmaker Nasir Hussain, Nasir Hussain, Mumbai Film Festival, नासिर हुसैन, फिल्म निर्माता नासिर हुसैन, Book, बुक, पुस्तक, बुक लॉन्च