 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        कालाधन पर एक नई पुस्तक का विमोचन दिल्ली में किया गया जिसमें उसके खतरे और रोकने के उपायों का उल्लेख है. 'दी ब्लैक ह्वाइट एंड ग्रे रीकलरिंग दी रुपिया' नामक पुस्तक के लेखक प्रगुन जिंदल हैं और मनी वरीज प्रकाशन ने इसे प्रकाशित किया है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और राजनीतिक समालोचक परंजॉय गुहा ठकुरता ने पुस्तक का विमोचन किया. लेखक ने अपनी लेखनी के जरिए कालाधन के बारे में काफी झूठों, अज्ञात तथ्यों और आधारहीन अफवाहों को पर्दाफाश करने की कोशिश की है.
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर लेखक जिंदल ने कहा कि एक गरीबी का अपराधी गरीबों को प्रभावित करता है, बेरोजगारी बेरोजगारों को प्रभावित करता है, कालाधन एक गांठ है जो जमा करने करने वालों को प्रभावित नहीं करता है, बल्कि यह पूरी अबादी में आम लोगों को प्रभावित करता है.
                                                                        
                                    
                                वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और राजनीतिक समालोचक परंजॉय गुहा ठकुरता ने पुस्तक का विमोचन किया. लेखक ने अपनी लेखनी के जरिए कालाधन के बारे में काफी झूठों, अज्ञात तथ्यों और आधारहीन अफवाहों को पर्दाफाश करने की कोशिश की है.
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर लेखक जिंदल ने कहा कि एक गरीबी का अपराधी गरीबों को प्रभावित करता है, बेरोजगारी बेरोजगारों को प्रभावित करता है, कालाधन एक गांठ है जो जमा करने करने वालों को प्रभावित नहीं करता है, बल्कि यह पूरी अबादी में आम लोगों को प्रभावित करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Black Money, Manish Tewari, The Black White And Grey Book, दी ब्लैक ह्वाइट एंड ग्रे रीकलरिंग दी रुपिया, प्रगुन जिंदल, कालाधन
                            
                        