विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

गुजरे जमाने की अभिनेत्री आशा पारेख की आत्मकथा 'द हिट गर्ल' का विमोचन

गुजरे जमाने की अभिनेत्री आशा पारेख की आत्मकथा 'द हिट गर्ल' का विमोचन
अभिनेत्री आशा पारेख
नयी दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने गुजरे जमाने की अभिनेत्री आशा पारेख की आत्मकथा 'आशा पारेख : द हिट गर्ल' का नई दिल्ली में विमोचन किया. फिल्म समालोचक खालिद मोहम्मद इस आत्मकथा के सहलेखक हैं.

आशा ने किताब के बारे में कहा, "मैंने अपनी आत्मकथा लिखने के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन एक दिन खालिद मेरे पास आए और उन्होंने अचानक से कहा कि हम आपके ऊपर एक किताब क्यों न लिखें?"

आमिर ने पारेख के शानदार करियर पर एक दृष्टिपात करने के लिए 74 वर्षीय अभिनेत्री को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, "आशा आंटी आपको धन्यवाद कि आप ने अपने अंदर की बातें सामने लाई, क्योंकि कई सारे ऐसे फिल्मी लोगों से मैं मिला हूं, जो आम तौर पर कहते हैं कि अभी कहां बुक करेंगे.. दरअसल हर कोई ऐसा करने से संकोच करता है."

मोहम्मद ने इस किताब को लिखने के बारे में कहा, "..हो सकता है आशा जी की यात्रा से एक और किताब आए.. आत्मकथा लिखना अपेक्षाकृत आसान है.. आपको किसी दूसरे व्यक्ति के विचारों और उपलब्धियों पर काम करना होता है."

विमोचन समारोह में वरिष्ठ अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा भी उपस्थित थे, जो आशा के साथ 'हीरा' और 'सागर सनम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

सिन्हा ने 'तीसरी मंजिल' की इस अभिनेत्री की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'स्वनिर्मित व्यक्तित्व' बताया.

किताब का प्रकाशन ओम बुक्स इंटरनेशनल ने किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com