विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2017

हैदराबाद विज्ञान कांग्रेस में 25 नोबल पुरस्कार विजेताओं के आने की संभावना

हैदराबाद विज्ञान कांग्रेस में 25 नोबल पुरस्कार विजेताओं के आने की संभावना
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय की ओर से अगले साल तीन से सात जनवरी तक आयोजित होने जा रहे ‘105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस’ में संबोधन के लिये करीब 25 नोबल पुरस्कार विजेताओं के आने की संभावना है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस रामचंद्रम ने बताया कि विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और छठी बार वह विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले विश्वविद्यालय वर्ष 1937, 1954, 1967, 1979 और 1998 में इसका आयोजन कर चुका है.

भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ :आईएससीए: के सभापति प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 25,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.

प्रोफेसर रामचंद्रम ने कहा कि ऐसी संभावना है कि इस अवसर पर संबोधन के लिये करीब 25 नोबेल पुरस्कार विजेता आयेंगे. देश के सबसे पुराने और बड़े भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन का उद्घाटन पारंपरिक तौर पर प्रधानमंत्री करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com