
वजन घटाने की सर्जरी से कम होता है त्वचा कैंसर का खतरा : शोध
नई दिल्ली:
दिनों-दिन बढ़ते मोटापे से छुटकारा पाने के लिए वजन घटाने की सर्जरी कराने वालों की सख्यां बढ़ती जा रही है. इससे वजन कम होने के साथ-साथ स्किन कैंसर का खतरा भी कम हो रहा है वो भी 61 प्रतिशत. यह बात हाल ही में हुई रिसर्च में साबित हुई है. इसके मुताबिक स्किन कैंसर के घातक स्तर 'मेलानोमा' का धूप में ज्यादा रहने से करीबी संबंध है. मोटापा कैंसर के लिए एक स्थाई कारक है और कुछ शोधों के अनुसार कभी-कभी वजन कम करने से यह खतरा कम होता है.
ये हैं 5 ऐसे Vegetarian Food जिन्हें खाकर तेजी से घटता है वजन
हालांकि, मोटापे, वजन कम करने और मेलानोमा के बीच संबंधों के साक्ष्य सीमित हैं. शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापा कम करने के लिए सर्जरी करने से स्किन कैंसर का खतरा मोटापे के अन्य बचावों की तुलना में 42 फीसदी तक कम हो जाता है.
एक्सरसाइज़ करते वक्त पानी पीना चाहिए या नहीं? जानें इस सवाल का जवाब
शोध में 2,007 मोटापे से पीड़ित लोगों को शामिल किया गया था. यह शोध ऑस्ट्रिया के वियना में 'यूरोपियन कांग्रेस ऑन ओबेसिटी' में पेश किया गया. (इनपुट - आईएएनएस)
ये हैं 5 ऐसे Vegetarian Food जिन्हें खाकर तेजी से घटता है वजन
हालांकि, मोटापे, वजन कम करने और मेलानोमा के बीच संबंधों के साक्ष्य सीमित हैं. शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापा कम करने के लिए सर्जरी करने से स्किन कैंसर का खतरा मोटापे के अन्य बचावों की तुलना में 42 फीसदी तक कम हो जाता है.
एक्सरसाइज़ करते वक्त पानी पीना चाहिए या नहीं? जानें इस सवाल का जवाब
शोध में 2,007 मोटापे से पीड़ित लोगों को शामिल किया गया था. यह शोध ऑस्ट्रिया के वियना में 'यूरोपियन कांग्रेस ऑन ओबेसिटी' में पेश किया गया. (इनपुट - आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं