
कौन नहीं चाहता कि वह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने, खासकर किसी खास मौके पर! वहीं वेडिंग सीजन आ गया है. सभी लोग तैयारियां करते नज़र आ रहे हैं. कोई अपने आउटफिट की सिलेक्शन में बिजी है, तो कोई मेकअप प्रोडक्ट्स की सिलेक्शन में. वेडिंग सीजन के लिए ग्लैम और ग्लिटर टॉप पर रहने चाहिए. साथ ही हम इसे अपने मेकअप में भी शामिल करना पसंद करते हैं, इसलिए हाइलाइटर्स का यूज़ करना, इसे करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैटेलिक ग्लैम हम सभी चाहते हैं और इस वेडिंग सीजन में, एक बेहतरीन हाइलाइटर के साथ उस ग्लैम को जोड़ें. इन अमेजिंग हाइलाइटर्स से अपने मेकअप को सहजता से ग्लैमरस और अट्रैक्टिव बनाएं. जब मेकअप की बात आती है, तो हमारे पास अक्सर ओवरलोडेड विकल्प होते हैं और इसे सुलझाने में आपकी मदद करने के लिए, हमने 600 रुपये के अंदर कुछ बेहतरीन पिक्स की एक लिस्ट तैयार की है. यह हाइलाइटर्स आपके इस वेडिंग सीजन को और भी खास बना देंगे.
इन बजट-फ्रेंडली हाइलाइटर्स के साथ अपने वेडिंग मेकअप में ग्लैम और चिक लुक जोड़ें
1.Maybelline Molten Gold Highlighter
मेबेलिन से इस हाइलाइटर के साथ आपकी स्किन को एक नेचुरल ग्लो मिलेगा. यह पाउडर हाइलाइटर आपके मेकअप में एक अट्रैक्टिव और अमेजिंग लुक जोड़ता है, साथ ही यह लगाने में भी आसान है.

2.Swiss Beauty Highlighter For Women
स्विस ब्यूटी का यह रेनबो हाइलाइटर कॉम्पैक्ट केस में आता है और इसमें पाउडर फॉर्मूलेशन है, जो इसे वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट बनाता है. यह ब्रिक हाइलाइटर पांच अलग-अलग टोन के साथ आता है, जो इसे एक योग्य खरीद बनाता है.

3.Wet N Wild Mega Glow Highlighter
यह हाइलाइटर कॉम्पैक्ट पाउडर के रूप में आता है और साथ ही इसमें एक पर्ल फिनिश है. यह आसानी से ब्लेंड करने योग्य फॉर्मूलेशन के साथ आता है, जो एप्लिकेशन को आसान बनाता है.

4.Renee 3 in 1 Highlighter
रेनी का यह हाइलाइटर आपके पैसों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह स्टिक फॉर्म में तीन अलग-अलग कलर्स के साथ आता है, जो उपयोग को बेहद आसान बनाता है. इसमें एक क्रेयॉन स्टिक है और इसमें तीन कलर हैं; व्हाइट, गोल्ड और रोज गोल्ड. यह आपको एक अट्रैक्टिव पर्ल फिनिश देता है.

5.Makeup Revolution Shine Highlighter
मेकअप रेवोल्यूशन का यह हाइलाइटर आपके लुक में ग्लैमरस टच जोड़ने के लिए एकदम सही है. यह काफी स्मूथ है और इसमें बहुत अच्छा पिग्मेंटेशन होता है, जो इसे खरीदने लायक बनाता है. यह आपको सिल्वर लुक देगा.

6.Iba Get Set Glow Highlighter
इबा का यह हाइलाइटर क्रीमी रूप में आता है और यह आपके लुक में ग्लो और पार्टी लुक के लिए एकदम सही है. यह एक अल्ट्रा-ब्लेंड टेक्सचर के साथ आता है, जो लगाने में बहुत आसान है और साथ में इसमें बहुत अच्छा पिग्मेंटेशन है.

7.Faces Canada Highlighter
फ़ेस कनाडा का यह स्टिक हाइलाइटर आपके मेकअप को एक नेचुरल लुक देता है और यह एक सटल शाइन के साथ आपका मेकअप लुक कम्पलीट करता है. यह आपके पैसों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं