विज्ञापन

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल से मुंबई तक अलर्ट मोड पर पुलिस, ड्रोन-CCTV से निगरानी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के रामनवमी में शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की है.

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में अलर्ट

कोलकाता:

Ram Navami Shobha Yatra: आज रामनवमी है और देशभर में शोभा यात्राएं निकाले जाने की तैयारियां हो रही हैं. देशभर में रामनवमी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इधर, रामजी की सवारी में कोई खलल न पड़े, इसे लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर बवाल होता रहा है, इसलिए प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं. बंगाल के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. 

पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी हैं. उन्‍होंने एक्‍स पर कहा, 'सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे. जय श्रीराम!

रामनवमी पर पुख्ता सुरक्षा

  • कोलकाता में 50 से ज्यादा रामनवमी जुलूस निकाले जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
  • जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी, जबकि संवेदनशील इलाकों में क्विक रिस्पांस टीम  की तैनाती की गई है.
  • रामनवमी के मौके पर मुंबई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शोभा यात्रा को देखते हुए 13,500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
  • नागपुर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए शोभा यात्राओं पर नजर रखी जाएगी.
  • रामनवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. 
  • यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिया है, सभी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं.

भाजपा का ममता पर आरोप 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के रामनवमी में शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की है. बंगाल में रामनवमी पर जुलूस निकालने को लेकर भाजपा और सत्तापक्ष के नेताओं की बयानबाजी तेज है. भाजपा विधायक पवन सिंह ने शनिवार को रामनवमी के जुलूस में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील की. पवन सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'हम सब रामनवमी के लिए तैयार हैं. हमारे नेताओं ने हमें रामनवमी मनाने के लिए कहा है. इस बार रामनवमी को भक्ति भाव से मनाना चाहिए. हमारी योजना यह सुनिश्चित करने की है कि रामनवमी जुलूस में अधिक से अधिक लोग आएं.' ऐसे में ममता सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल भाजपा निर्वाचन कमेटी के संयोजक एवं भाजपा नेता भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ममता पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया. शिशिर बाजोरिया ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'भगवान श्री राम हमारे आराध्य है, जब हम उनकी पूजा में आगे आते हैं, तो हम शांति भंग क्यों करेंगे? जिसकी हम आराधना करते हैं, हम उनकी आराधना करेंगे. शांति भंग वाली बात बोलने का उनका क्या मतलब है. वो सीधे नहीं बोलकर पीछे से इशारा कर रही हैं कि तुम लोग दंगा भड़का दो. कोई भी हिंदू राम नवमी के दिन अपने आराध्य की पूजा करेगा, वो कभी भी हिंसा पर नहीं उतर सकता.'

Latest and Breaking News on NDTV

रामनवमी पर रांची में अलर्ट,  ड्रोन से निगरानी

रामनवमी को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शनिवार से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा और 3500 जवानों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है. पुलिस ने शहर के 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की है. प्रत्येक थाना प्रभारी को ड्रोन मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डोरंडा, मेन रोड, कांके, नगड़ी, रातू, पिठौरिया, बुढ़मू, मांडर और बरियातू जैसे संवेदनशील इलाकों में 25 से ज्यादा प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां जवानों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रामनवमी पर मुंबई में सुरक्षा कड़ी, 13,580 पुलिसकर्मी तैनात

रामनवमी के अवसर पर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मुंबई में रामनवमी के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने का फैसला लिया गया है. रामनवमी के मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी तैयारी करते हुए मुंबई पुलिस ने 13,580 जवानों को सड़क पर तैनात करने का फैसला किया है. इनमें 2,500 से ज्यादा अधिकारी और 11,000 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं, जो रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का काम करेंगे. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खास ध्यान रखा है और शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 20 डीसीपी (उपायुक्त), 51 एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) और एसआरपीएफ (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) की नौ टीमों को तैनात किया जाएगा. विशेषकर संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी. रामनवमी के मौके पर मुंबई पुलिस की कोशिश है कि शांति व्यवस्था बनी रहे. पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार में 231 डीजे कंसोल जब्त किए गए

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इस साल 53 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इस अवसर पर बिहार पुलिस और राज्य भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियां शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा अभियान का मुख्य फोकस त्योहार के दौरान डीजे म्यूजिक पर पूर्ण प्रतिबंध रहा है. स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, कई व्यक्तियों ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया है. पुलिस ने राज्यभर में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 231 डीजे कंसोल जब्त किए गए हैं, जिनमें से 26 पटना के ही इलाके जैसे जक्कनपुर, कदमकुआं और सुलतानगंज से जब्त किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: