विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

उत्तर भारत में गर्मी का कहर! 21 शहरों में 42 डिग्री से ज्यादा तापमान, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Weather News: मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से पारा बढ़ना शुरू होगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच जाएगा. ठीक इसी तरह 7 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.

उत्तर भारत में गर्मी का कहर! 21 शहरों में 42 डिग्री से ज्यादा तापमान, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

भारत में इस समय गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, खासकर उत्तर भारत में. दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. दिल्ली के अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के शहरों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह की शुरुआत में हवा की गति 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. जैसे ही दिन आगे बढ़ेगा, हवा की गति धीरे-धीरे कम होती जाएगी और दोपहर के समय यह दक्षिण-पूर्व दिशा से 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. शाम और रात के समय हवा की गति फिर से बढ़ जाएगी. लेकिन यह दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम रहेगी.

बाड़मेर में गर्मी ने नए रिकॉर्ड
राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. यह सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है, जो एक चिंताजनक स्थिति है.

लू चलने की संभावना
मौसम विभाग ने हाल ही में एक अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार 6-10 अप्रैल के दौरान गुजरात के कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से पारा बढ़ना शुरू होगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच जाएगा. ठीक इसी तरह 7 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.

8 अप्रैल को मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. लेकिन इन दोनों दिनों में बहुत ज्यादा उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. दिन के वक्त तेज चल रही हवाओं और लू के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश (पूर्वी क्षेत्र), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन तक लू चल सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com