दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजधानी में BJP सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों ने मनमानी फीस वृद्धि की है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कई स्कूलों ने भाजपा के प्रोत्साहन से, बिना उचित निगरानी के अपनी 'ट्यूशन फीस' में मनमानी वृद्धि की. उन्होंने कहा, "दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही निजी स्कूलों ने लूट शुरू कर दी है." जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को यहां एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यान में केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात की लेकिन विपक्षी दलों ने इस मुलाकात की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘‘वक्फ कानून संबंधी भाईचारा'' करार दिया.
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी के साथ---
Today Breaking News-
बड़े शहरों में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं: कर्नाटक के गृह मंत्री
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में यहां वहां महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण शहर में शांति है. एक महिला से कथित छेड़छाड़ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है, तो यह लोगों का ध्यान खींचती है. मंत्री ने कहा कि वह बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को गश्त और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए हर दिन निर्देश देते हैं. वह सुड्डागुंतेपल्या में एक सुनसान जगह पर एक महिला से छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
चीन ने अमेरिका पर टैरिफ लगाने के साथ आर्थिक धौंस जमाने का आरोप लगाया
चीन ने सोमवार को आरोप लगाया कि अमेरिका शुल्क (टैरिफ) लगाने के साथ मनमानापन कर रहा है और आर्थिक धौंस दिखा रहा है. विदेश मामलों के प्रवक्ता लिन जियान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नियमों पर अमेरिका को प्राथमिकता देना एकपक्षवाद, संरक्षणवाद और आर्थिक धौंस दिखाने का एक विशुद्ध कृत्य है.’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह व्यापक टैरिफ की घोषणा की और चीन और अन्य सरकारों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. लिन ने कहा कि नए शुल्क ने वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति शृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचाया है और दुनिया की आर्थिक सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.
निजी स्कूल मनमानी फीस बढ़ोतरी कर लोगों को लूट रहे हैं: आतिशी
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों ने मनमानी फीस वृद्धि की है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कई स्कूलों ने भाजपा के प्रोत्साहन से, बिना उचित निगरानी के अपनी 'ट्यूशन फीस' में मनमानी वृद्धि की. उन्होंने कहा, "दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही निजी स्कूलों ने लूट शुरू कर दी है."
जब तक मैं जिंदा, तब तक किसी को नौकरी नहीं छीनने दूंगी... SC के फैसले से नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात में ममता
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अपनी नौकरी गंवाने वाले सैकड़ों लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में स्कूलों की नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी. जब तक मैं ज़िंदा हूं, मैं किसी को भी आपकी नौकरियां नहीं छीनने दूंगी.
उत्तर प्रदेश : मेरठ में लापता उद्यमी का शव मिलने से हड़कंप
मेरठ में लापता एक उद्यमी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच के लिए कई टीमें लगी हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सोमवार को उद्यमी का शव मिलने पर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया.
पुलिस ने परिजनों को आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया. पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना परतापुर में कुछ लोगों ने एक इरफान नामक व्यक्ति के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने तत्काल इस पर कार्रवाई शुरू कर दी.
मणिपुर : सुरक्षा बलों ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी शिविर ध्वस्त किये
मणिपुर के थौबल जिले में प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के उग्रवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक उग्रवादी शिविर से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को हीरोक भाग-तीन क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे।
आरबीआई एमपीसी बैठक आज से शुरू, रेपो रेट में हो सकती है 25 आधार अंकों की कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक सोमवार से शुरू हो गई है और बुधवार (9 अप्रैल) को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की ओर से इस बैठक के फैसलों का ऐलान किया जाएगा.
एसबीआई रिसर्च ने कहा कि आरबीआई एमपीसी रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर सकती है. फरवरी से शुरू हुई इस रेट कट साइकिल में कम से कम 100 आधार अंकों की ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना है.
एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया, "फरवरी 2026 से मार्च 2026 के बीच रेपो रेट में 100 आधार अंक की कटौती हो सकती है. ऐसा ही कटौती ईबीएलआर और 60 आधार अंक की कटौती एमसीएलआर में संभव है."
ग्लोबल ट्रेड वार से निकला शेयर बाजार का दम, निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट
खराब वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला. बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 2,381 अंक या 3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,010 और निफ्टी 816 अंक या 3.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,088 पर था. इस गिरावट की वजह अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में ट्रेड वार का खतरा बढ़ गया है. लार्ज कैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बड़ी गिरावट है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2,045 अंक या 4.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,562 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 820 अंक या 5.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,855 पर था.
राहुल गांधी का बिहार दौरा: बेगूसराय में करेंगे पदयात्रा, युवाओं से अपील- सफेद टीशर्ट पहनकर हों शामिल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार में होंगे और बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे. इसे कांग्रेस के युवा नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शुरू किया है. कन्हैया बेगूसराय के ही रहने वाले हैं. राहुल ने पदयात्रियों से आग्रह किया है कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर इसमें शामिल हों. बेगूसराय के बाद राहुल 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में हिस्सा लेने पटना रवाना हो जाएंगे.
केरल: पलक्कड़ में जंगली हाथी ने 22 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला
केरल के पलक्कड़ जिले के मुंडुर में एक दुखद घटना में 22 साल के एक युवक को जंगली हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. कैरमकोड़े के रहने वाले एलन अपनी मां के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी रविवार रात उनके घर से केवल 50 मीटर दूर एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब वे पुथुपरियारम में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. अस्पताल जाते समय एलन की मौत हो गई. हमले में उनकी मां घायल हो गईं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में उन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना
दिल्ली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी बेगूसराय में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे और बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लिस्बन पहुंचीं
लिस्बन, पुर्तगाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लिस्बन पहुंची हैं. राष्ट्रपति मुर्मू पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा के निमंत्रण पर राष्ट्रपति पुर्तगाल की राजकीय यात्रा पर हैं.
IMD ने 9 अप्रैल तक दिल्ली में लू चलने की चेतावनी दी, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली में 9 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश शामिल है. आईएमडी ने बताया कि इस अवधि के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है.