विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

यह लाइटवेट शरारा सेट आपके फेस्टिव लुक को बनाएंगे ओर भी खास और अमेजिंग

इन खूबसूरत शरारा सेटों के साथ अपने एथनिक लुक को एक स्टाइलिश लुक दें

यह लाइटवेट शरारा सेट आपके फेस्टिव लुक को बनाएंगे ओर भी खास और अमेजिंग

शरारा सेट काफी फ्लेक्सिबल एथनिक वियर होते हैं. वे हर मौके के साथ पूरी तरह फिट बैठते हैं. साथ ही शरारा सेट आज कल काफी ट्रेंडिंग चल रहे हैं, यह कैरी करने में भी काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. दिवाली नजदीक है और आज कल फेस्टिव सीजन के लिए शरारा सेट से अच्छा एथनिक वियर हो ही नहीं सकता. लाइटवेट शरारा सेट पार्टी में भी कैरी किए जा सकते हैं, यह दिखने में काफी गॉर्जियस और अट्रैक्टिव लगते हैं. ट्रेंड के साथ-साथ अपने आउटफिट और स्टाइल में बदलाव लाना काफी ज़रूरी और अच्छा है, वहीं बजट से लेकर अच्छे कपड़े तक, हम आपके फेस्टिव सीजन के लिए स्टनिंग लाइटवेट शरारा सेट की लिस्ट लाए हैं. जो आपके फेस्टिवल को अमेजिंग बना देगा. 

यह लाइटवेट शरारा सेट आप पर खूब जचेंगे 

1. शरारा और दुपट्टा के साथ लिबास वीमेन ऑरेंज एथनिक मोटिफ्स प्रिंटेड मिरर वर्क कुर्ता

इस शरारा सेट में एक शानदार प्रिंटेड कुर्ता है जिसमें योक पर एम्ब्रॉयडरी डिटेल्स हैं, साथ ही इस कुर्ते को फ्लेयर्ड बॉटम के साथ पेयर किया गया है. आप खूबसूरत ज्वैलरी के साथ इस शरारा सेट को कैरी कर सकते हैं. 

BUY HERE

4525q5to

2. अहल्या की शरारा के साथ नेट शॉर्ट कुर्ती

यह स्टनिंग ब्लैक एथनिक शरारा सेट आप पर बेहद अट्रैक्टिव लगेगा. यह खूबसूरत शरारा सेट एक शानदार स्लीवलेस कुर्ता के साथ आता है, जिस पर सिल्वर लाइनिंग डिटेल्स हैं, जिसे मोनोक्रोम ब्लैक फ्लेयर्ड बॉटम के साथ पेयर किया गया है. लुक को कम्पलीट करने के लिए इसे सेमी शीर दुपट्टे के साथ कैरी किया जा सकता है.

BUY HERE

ra9aq52g

3. शरारा और दुपट्टा के साथ यूरीस वीमेन ब्लू एंड व्हाइट बंधनी प्रिंटेड प्योर कॉटन कुर्ता

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो सिंपल आउटफिट पहनना पसंद करते हैं, तो यह स्काई ब्लू शरारा सेट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह पेप्लम स्टाइल स्लीवलेस कुर्ता, फ्लेयर्ड शरारा और दुपट्टा के साथ आता है. यह कॉटन से बना है जो इसे सुपर कम्फर्टेबल और कैरी करने में आसान बनाता है.

BUY HERE

6v7cpuqo

4. शरारा और दुपट्टे के साथ जुनिपर वीमेन ग्रीन प्रिंटेड सेक्विन कुर्ता 

इस फेस्टिव सीजन, इस शरारा सेट से आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. यह सुंदर ग्रीन कलर प्रिंटेड शरारा सेट, सेक्विन डिटेलिंग कुर्ता के साथ आता है. जो देखने में काफी अट्रैक्टिव और गॉर्जियस लगता है. 

BUY HERE

8d87gb4

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: