
Navjot Singh Sidhu on Sai Sudharsan: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा सुनील गावस्कर मानते हैं. पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए धमाका करने वाले साई सुदर्शन को लेकर अपनी राय दी है. साई सुदर्शन की बल्लेबाजी को देखकर सिद्धू गदगद हैं. पूर्व दिग्गज को उम्मीद है कि सुदर्शन जल्द ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने 49 रन की पारी खेली है. हाल के पिछले 7 पारियों में साई सुदर्शन ने 444 रन बनाएं हैं और इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सिद्धू ने सुदर्शन को लेकर कहा, मैं साई सुदर्शन का फैन हूं. वह तकनीकी रूप से सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें मैंने देखा है. उनका रुख़ सुनील गावस्कर जैसा है और वह उनकी तरह ही बल्लेबाज़ी करते हैं. साई शरीर के करीब खेलते हैं. आप उन्हें किसी भी प्रारूप में मौका दें और वह चैंपियन बनेंगे. जोश हेज़लवुड के खिलाफ़ उन्होंने जो स्ट्रेट ड्राइव खेला वह अब तक के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेला गया बेहतरीन शॉट है."

साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
बता दें कि साई सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में शुरुआती 28 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. अबतक साई ने आईपीएल में 28 पारियों के बाद कुल 1220 रन बना लिए हैं. सुदर्शन इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं और धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. इस आईपीएल में सुदर्शन इस समय दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
वहीं, आईपीएल 2025 के 14वें मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से सुदर्शन ने 49 रन बनाए तो वहीं, जोस बटलर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. गेंदबाजी में सिराज ने तीन विकेट लिए थे, मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं