विज्ञापन
14 days ago
नई दिल्‍ली :

मुगलकालीन मकबरा ताजमहल पिछले पांच वर्षों में टिकटों की बिक्री के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वाला एएसआई संरक्षित स्मारक रहा है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया था कि पिछले पांच वर्षों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को विभिन्न स्मारकों में प्रवेश टिकटों की बिक्री से कितनी राशि प्राप्त हुई है, और पिछले पांच वर्षों में प्रवेश टिकटों की बिक्री से सबसे अधिक आय प्राप्त करने वाले स्मारक कौन हैं.

आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ी, जौहर ट्रस्ट से आयकर विभाग करेगा 550 करोड़ की वसूली,

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेल में बंद आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. इस बार मामला इनकम टैक्स विभाग से जुड़ा है. आयकर विभाग आजम खान के ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये की वसूली करेगा. ये वसूली पूर्व मंत्री आजम खान के जौहर ट्रस्ट से की जाएगी. दरअसल जौहर विश्वविद्यालय में निवेश की गई बेनामी रकम के बदले ये वसूली की जाएगी. विश्वविद्यालय निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लेकिन खर्च की गई रकम का स्रोत अभी तक पता नहीं चल पाया है.

'भारत कुमार' का निधन: बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक, पढ़ें किसने क्या कहा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता मनोज कुमार (87) के निधन पर दुख जताया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया.

अलविदा 'भारत कुमार'... बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. अभी तक मिली रही जानकारी के अनुसार वो बीते कुछ समय से बीमार थे. इस वजह से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय सिनेमा में मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. 

संसद ने दी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन संबंधी सांविधिक संकल्प को मंजूरी

संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प को शुक्रवार तड़के पारित कर दिया. हिंसाग्रस्त मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था. उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के अनुरूप दो महीने के अंदर राष्ट्रपति शासन की पुष्टि के लिए एक सांविधिक संकल्प केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया.

'ऐतिहासिक': वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी

वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, "यह ऐतिहासिक है. इस विधेयक से मुस्लिम समाज की महिलाओं और गरीबों का कल्याण होगा."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: